रोहित शर्मा को लेकर हार्दिक पांड्या गलती कर रहे? अंबाती रायडू और संजय बांगर में तीखी तकरार
मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा की क्या भूमिका हो? क्या उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाने का हार्दिक पांड्या का फैसला सही है? इस मुद्दे पर पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू और आरसीबी के पूर्व हेड कोच संजय बांगर के बीच एक शो में तीखी तकरार देखने को मिली।
इस आईपीएल सीजन में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की हालत बहुत खराब है। 5 मैच में से वह सिर्फ 1 ही जीत पाई है और पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर है। उसके ठीक नीचे चेन्नई सुपर किंग्स है और वो भी 5 बार की चैंपियन रही है। एसआरएच पॉइंट टेबल में सबसे नीचे हैं। मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम लगातार प्रयोग तो कर रही लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही। पूर्व कैप्टन रोहित शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाने का दांव कितना सही है? क्या मुंबई के कैप्टन हार्दिक पांड्या यहां गलती कर रहे हैं? इसी मुद्दे पर पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू और आरसीबी के पूर्व हेड कोच संजय बांगर में एक शो के दौरान खूब नोक-झोंक हुई।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के 'टाइम आउट' में संजय बांगर ने रोहित शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाए जाने को गलत बताया। उन्होंने दलील दी कि लीडरशिप और रणनीति बनाने की काबिलियत के मद्देनजर हिटमैन की ग्राउंड में मौजूदगी अनमोल है। उन्होंने मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया है।
'स्पोर्ट्स तक' की रिपोर्ट के मुताबिक ईएसपीएन क्रिक इन्फो के शो में संजय बांगर ने कहा, 'मैं समझता हूं कि रोहित शर्मा की फील्ड पर गैरमौजूदगी लीडरशिप के दृष्टिकोण से बहुत खलती है। वह संभवतः हार्दिक पांड्या को भी सही इनपुट दे पाते।'
बांगर का ये तर्क अंबाती रायडू के गले की नीचे नहीं उतरा। उन्होंने हार्दिक पांड्या को खुलकर अपने हिसाब से कप्तानी करने देने की बात कही। रायडू ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हार्दिक को इनपुट की जरूरत है। एक कैप्टन को अकेले (फैसले लेने के लिए) छोड़ देने की जरूरत होती है। यह उसकी टीम है, उसका इनपुट है और पिछले साल की तरह आप 10 लोगों को उस पर (फैसला लेने के लिहाज से) नहीं छोड़ सकते। रोहित भारत के कप्तान हैं और कोई नहीं चाहता कि जब वह कप्तानी कर रहे हों तो कोई दूसरा दखल दे। आपको यहां हार्दिक के मामले में भी यही अप्रोच अपनाना चाहिए।'
इसके बाद बांगर रायडू पर कुछ भड़क से गए। उन्होंने कहा, 'तुम्हारे लिए ये अलग है क्योंकि तुमने कभी किसी आईपीएल टीम का नेतृत्व नहीं किया है। लेकिन यहां तो उसकी बात हो रही है जिसने टीम को कई आईपीएल खिताब जितवाए हैं।'
रायडू तब भी अपने रुख पर अड़े रहे। उन्होंने कहा कि लेकिन ये रोहित की टीम नहीं है, टीम तो हार्दिक पांड्या की है। रोहित ग्रेट लीडर हैं, हम सभी मानते हैं लेकिन यह टीम हार्दिक की है और वह जो सही लगेगा, वो करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।