IPL 2025 PBKS vs RR Jofra Archer was Sleeping then woke up and does this सो रहे थे जोफ्रा आर्चर, जागने के बाद मचा दी तबाही; सोशल मीडिया पर फोटो वायरल, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 PBKS vs RR Jofra Archer was Sleeping then woke up and does this

सो रहे थे जोफ्रा आर्चर, जागने के बाद मचा दी तबाही; सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

  • आईपीएल में जोफ्रा आर्चर का जादू आखिर चल ही गया। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आर्चर ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने शुरुआती ओवरों में ही पंजाब को तगड़े झटके दिए।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 April 2025 12:10 PM
share Share
Follow Us on
सो रहे थे जोफ्रा आर्चर, जागने के बाद मचा दी तबाही; सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

आईपीएल में जोफ्रा आर्चर का जादू आखिर चल ही गया। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आर्चर ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने शुरुआती ओवरों में ही पंजाब को तगड़े झटके दिए। दिलचस्प बात यह है कि जब राजस्थान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी जोफ्रा आर्चर आराम से सो रहे थे। कंबल ओढ़कर सोते हुए उनकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है। लेकिन जब जागने के बाद आर्चर मैदान में उतरे तो उन्होंने अपनी गेंदबाजी से तबाही मचा दी। आर्चर ने पहले तो प्रियांश आर्या को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद पंजाब किंग्स के कप्तान और सबसे बड़ी उम्मीद श्रेयस अय्यर का विकेट उखाड़ डाला।

कंबल ओढ़कर साेए
राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान 14वें ओवर में कैमरे पर जोफ्रा आर्चर नजर आए। वह राजस्थान रॉयल्स के ड्रेसिंग रूम में कंबल ओढ़कर सोते हुए दिखाई दिए। वैसे तो आर्चर प्लेइंग इलेवन में थे और बैटिंग में भी अच्छे हाथ दिखाते हैं। लेकिन पंजाब के खिलाफ मैच में जिस तरह से राजस्थान के टॉप ऑर्डर ने बल्लेबाजी की, उससे आर्चर की बल्लेबाजी की नौबत नहीं आई। राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 205 रन बनाए और पंजाब के सामने 206 रनों का लक्ष्य दिया। राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की।

पहले ही ओवर में दो विकेट
बैटिंग के वक्त सोते नजर आए आर्चर ने गेंदबाजी में कमाल ही कर दिया। उन्होंने पहले ही ओवर में पंजाब की बैटिंग को हिलाकर रख दिया। पारी की पहली ही गेंद पर आर्चर ने पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्या को बिना खाता खोले चलता कर दिया। इसके बाद क्रीज पर उतरे श्रेयस अय्यर ने आर्चर को दो लगातार बाउंड्रीज लगाईं। लेकिन ओवर की अंतिम गेंद पर आर्चर ने अय्यर का मिडिल स्टंप उखाड़ दिया। इसके बाद उन्होंने अर्शदीप सिंह को भी आउट किया और उनका गेंदबाजी आंकड़ा 25 रन देकर तीन विकेट रहा।

ये भी पढ़ें:IPL 2018 के बाद से किसने जड़े सबसे ज्यादा अर्धशतक, विराट कोहली नंबर-2 पर
ये भी पढ़ें:पंजाब को हराकर संजू सैमसन ने रचा इतिहास, सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बने
ये भी पढ़ें:कप्तान श्रेयस अय्यर के रिकॉर्ड पर लगा अड़ंगा, IPL में 8 मैचों के बाद टूटा दिल

फर्स्ट ओवर का किंग
बता दें कि यह 13वीं बार है जब आर्चर ने आईपीएल में पहला ओवर फेंका। पहले ओवर में आर्चर ने यहां पर आठ विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका औसत 5.75 का और इकॉनमी 3.53 की रही है। कुल 106 गेंदबाजों ने आईपीएल में पहला ओवर फेंका है। ऐसे गेंदबाजों में कम से कम पांच बार पहला ओवर फेंकने वालों में जोफ्रा आर्चर का रिकॉर्ड सबसे शानदार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।