IPL 2025 Points Table Latest Punjab Kings in Top 4 after KKR vs PBKS Match called off Kolkata Knight Riders did not gain KKR vs PBKS मैच चढ़ा बारिश की भेंट, IPL पॉइंट्स टेबल पर पड़ा ये असर; पंजाब किंग्स ने MI को पछाड़ा, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 Points Table Latest Punjab Kings in Top 4 after KKR vs PBKS Match called off Kolkata Knight Riders did not gain

KKR vs PBKS मैच चढ़ा बारिश की भेंट, IPL पॉइंट्स टेबल पर पड़ा ये असर; पंजाब किंग्स ने MI को पछाड़ा

IPL 2025 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस पंजाब किंग्स के बारिश में धुलने की वजह से पंजाब किंग्स को फायदा हुआ और टीम टॉप 4 में पहुंच गई। वहीं, केकेआर अपने सातवें स्थान पर ही विराजमान है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 April 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
KKR vs PBKS मैच चढ़ा बारिश की भेंट, IPL पॉइंट्स टेबल पर पड़ा ये असर; पंजाब किंग्स ने MI को पछाड़ा

IPL 2025 Points Table: कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस पंजाब किंग्स मैच बारिश में धुल गया। कोलकाता के ईडन गार्डेंस में ये मैच दूसरी पारी के पहले ओवर के बाद बारिश के कारण रोकना पड़ा और फिर शुरू ही नहीं हो सका। ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया। पंजाब किंग्स को तो इसका फायदा हुआ, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स को इस एक अंक से कोई खास फायदा नहीं हुआ। पंजाब किंग्स एक अंक हासिल करने के बाद टॉप 4 में पहुंच गई, जिसने मुंबई इंडियंस को टॉप 4 से बाहर कर दिया। वहीं, केकेआर अपने सातवें स्थान पर ही विराजमान है।

इस समय आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटन्स पहले स्थान पर है, जबकि दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है और तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी है। इन तीनों टीमों के खाते में 12-12 अंक हैं। नेट रन रेट जीटी का सबसे ज्यादा है। ऐसे में वह शीर्ष पर है। पंजाब किंग्स के खाते में अब 11 अंक हो गए हैं और इस तरह टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। चौथे स्थान पर अभी तक मुंबई इंडियंस थी, जो खिसककर पांचवें स्थान पर आ गई है। एमआई के खाते में 10 अंक हैं।

ये भी पढ़ें:ऑरेंज कैप रेस में प्रियांश आर्य की धमाकेदार एंट्री, शुभमन गिल ने झेला नुकसान

आईपीएल के 18वें सीजन की पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स है, जो केकेआर वर्सेस पीबीकेस मैच से पहले भी इसी नंबर पर थी। एलएसजी के खाते में भी 10 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट एमआई का बेहतर है। कोलकाता नाइट राइडर्स सात अंकों के साथ सातवें नंबर पर विराजमान है। सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में 6 अंक हैं और टीम आठवें स्थान पर पहुंच चुकी है। राजस्थान रॉयल्स दो अंकों के साथ नौवें और चेन्नई सुपर किंग्स इतने ही अंकों के बाद सबसे आखिरी यानी दसवें स्थान पर विराजमान है।

Latest IPL 2025 Points Table

नंबरटीममैच खेलेमैच जीतेमैच हारेबेनतीजाअंकनेट रन रेट
1.गुजरात टाइटंस862012+1.104
2.दिल्ली कैपिटल्स862012+0.657
3.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु963012+0.482
4.पंजाब किंग्स953111+0177
5.मुंबई इंडियंस954010+0.673
6.लखनऊ सुपर जायंट्स954010-0.054
7.कोलकाता नाइट राइडर्स93517+0.212
8.सनराइजर्स हैदराबाद93606-1.103
9.राजस्थान रॉयल्स92704-0.625
10.चेन्नई सुपर किंग्स92704-1.302

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।