LSG vs DC Rishabh Pant justifies his decisions promoting Abdul Samad LSG vs DC: अब्दुल समद को यह सोचकर ऊपर भेजा…हार के बाद ऋषभ पंत की सफाई, टॉस पर भी बोले कप्तान, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025LSG vs DC Rishabh Pant justifies his decisions promoting Abdul Samad

LSG vs DC: अब्दुल समद को यह सोचकर ऊपर भेजा…हार के बाद ऋषभ पंत की सफाई, टॉस पर भी बोले कप्तान

  • LSG vs DC Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से करारी मात दी। इसके बाद ऋषभ पंत ने अपनी सफाई पेश की है।

Deepak लखनऊWed, 23 April 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
LSG vs DC: अब्दुल समद को यह सोचकर ऊपर भेजा…हार के बाद ऋषभ पंत की सफाई, टॉस पर भी बोले कप्तान

LSG vs DC Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से करारी मात दी। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहाकि इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रह रही है। लखनऊ के छह विकेट पर 159 रन के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 13 गेंद शेष रहते दो विकेट पर 161 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। पंत ने खुद सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए आने और पहले अब्दुल समद को भेजे जाने के पीछे की योजना के बारे में भी बताया।

टॉस ने निभाई अहम भूमिका
पंत ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहाकि यहां टॉस ने अहम भूमिका निभाई है। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को पिच से काफी मदद मिल रही है। लखनऊ में खैर ऐसा ही होता है, मैच आगे बढ़ने के साथ पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होती जाती है। पंत ने आगे कहाकि मैच इसी तरह चलता है और आप शिकायत नहीं कर सकते। दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो जाती है। टॉस एक बड़ी भूमिका निभा रहा है, लेकिन हम बहाने नहीं ढूंढ रहे हैं। उन्होंने कहाकि हमें पता था कि हमने 20 रन कम बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:हाथ मिलाने आ रहे थे संजीव गोयनका, केएल राहुल ने किया कुछ ऐसा; वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें:अक्षर पटेल की कप्तानी, केएल राहुल का करिश्मा; LSG पर DC की जीत के पांच हीरो

इसलिए सात नंबर पर आया
खुद बल्लेबाजी के लिए सातवें क्रम पर आने के बाद आलोचना झेल रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहाकि हम परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहते थे। हमने अब्दुल समद को ऐसी पिच का फायदा उठाने के लिए भेजा था। डेविड मिलर के क्रीज पर जाने के बाद हमारी रन गति आगे नहीं बढ़ सकी। हमें इन चीजों को देखते हुए सर्वश्रेष्ठ संयोजन बनाना होगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ मैचों में आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने वाले समद इस मैच में बुरी तरह से नाकाम रहे। वह आठ गेंदों पर मात्र दो रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।