Rohit Sharma is an absolute super star he needs just one decent innings says michael clarke 4 मैच और चारों में फुस्स, रोहित शर्मा के सपोर्ट में आए माइकल क्लार्क, जानें क्या कहा, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Rohit Sharma is an absolute super star he needs just one decent innings says michael clarke

4 मैच और चारों में फुस्स, रोहित शर्मा के सपोर्ट में आए माइकल क्लार्क, जानें क्या कहा

आईपीएल में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश है। वह फॉर्म से जूझ रहे हैं। अबतक वह 4 मैच खेले हैं और सिर्फ 38 रन ही बना पाए हैं। उनकी टीम मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन भी लचर दिख रहा है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि बस एक अच्छी पारी से सब ठीक हो जाएगा।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्लीFri, 11 April 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
4 मैच और चारों में फुस्स, रोहित शर्मा के सपोर्ट में आए माइकल क्लार्क, जानें क्या कहा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि रोहित शर्मा सुपरस्टार है जिन्हें अपनी लय वापिस पाने के लिए महज 40 रन की पारी की जरूरत है। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित इस सत्र में अब तक चारों मैचों में नाकाम रहे हैं।

जियोस्टार के एक्सपर्ट ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्लार्क ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘रोहित असल सुपरस्टार है ।’ उन्होंने कहा , ‘वह दिन दूर नहीं जब वह शतक लगाएगा। एक अच्छी पारी की जरूरत है। वह 40 या 60 रन की हो सकती है।’

क्लार्क ने कहा, ‘एक बार लय हासिल कर ली तो आप उसे सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में देखेंगे। मैं उसके फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हूं।’ उन्होंने कहा , ‘हमें महान खिलाड़ियों से हमेशा अपेक्षाएं रहती हैं क्योंकि वे इतने कामयाब होते हैं। लेकिन एक दो मैचों में खराब खेलना चलता है। क्लास स्थायी होती है।’

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा पर पांड्या गलती कर रहे? अंबाती रायडू और संजय बांगर में तीखी तकरार

क्लार्क अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी के मुरीद हैं लेकिन वह इसे लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि भारतीय चयनकर्ता टी20 फॉर्म के आधार पर इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें चुनेंगे या नहीं।

उन्होंने कहा, ‘यह निर्भर करता है। आपको खिलाड़ियों को फॉर्म में देखना अच्छा लगता है, लेकिन आईपीएल टीम में आपकी भूमिका भारत के लिए खेलते समय आपकी भूमिका से अलग होती है।’

रोहित शर्मा का बल्ला इस आईपीएल सीजन में अबतक खामोश है। लीग के इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रहे हिटमैन से पिछले साल मुंबई इंडियंस की कप्तानी छिन गई थी। इस सीजन में रोहित ने अबतक 4 मैच खेले हैं और 9.5 की बहुत ही घटिया औसत से सिर्फ 38 रन ही बना सके हैं। इसमें उनका अबतक सर्वोच्च स्कोर 17 है। (इनपुट- भाषा)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।