ऐसा लगा जैसे पंजाब के क्यूरेटर ने बनाई लखनऊ की पिच...हार के बाद ये क्या बोल गए जहीर खान
- ऐसा लगा जैसे पंजाब के क्यूरेटर ने बनाई लखनऊ की पिच। ये कहना है लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर जहीर खान का। उन्होंने कहा है कि क्यूरेटर ये भूल गया होगा कि शायद ये हमारा होम गेम है।

लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 के अपने पहले होम मैच में हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स ने 177 रनों का टारगेट 16.2 ओवर में हासिल कर लिया। अभी तक इस मैदान पर 150 रन भी चेज करना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने मजे-मजे में पिच क्यूरेटर पर सवाल उठा दिए। जहीर खान ने कहा कि पंजाब किंग्स टीम की परफॉर्मेंस को देखकर ऐसा लगा, जैसे लखनऊ की पिच को पंजाब के क्यूरेटर ने तैयार किया है।
अभी तक तीन फ्रेंचाइजी अपनी होम पिच पर गुस्सा जाहिर कर चुकी हैं। एलएसजी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी पिच को लेकर सवाल खड़े किए हैं। एलएसजी वर्सेस पीबीकेएस मैच के बाद जहीर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि वे इस बात से निराश हैं कि लखनऊ के क्यूरेटर वास्तव में यह नहीं सोच रहे थे कि यह हमारा होम मैच है। यहां तक कि उन्होंने इसको लेकर कहा कि ऐसा लगा जैसे पंजाब के क्यूरेटर ने पिच को बनाया है।
जहीर बोले, "मेरे लिए यहां थोड़ी निराशा की बात यह थी कि यह एक होम गेम था। आईपीएल में, आपने देखा है कि कैसे टीमें घरेलू मैदान का थोड़ा-बहुत फायदा उठाने की कोशिश करती हैं। उस दृष्टिकोण से, आपने देखा है कि क्यूरेटर वास्तव में शायद यह नहीं सोच रहा था कि यह हमारा एक होम गेम है। मुझे लगता है कि शायद ऐसा लग रहा था कि यह पंजाब का क्यूरेटर था।"
उन्होंने आगे कहा, "यह कुछ ऐसा है जिसे हम समझ लेंगे। यह मेरे लिए भी एक नया सेटअप है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह पहला और आखिरी गेम होगा, क्योंकि आप लखनऊ के प्रशंसकों को भी निराश कर रहे हैं। वे यहां पहला होम गेम जीतने की बहुत उम्मीदें लेकर आए हुए थे। एक टीम के रूप में, हम आश्वस्त हैं, आप जानते हैं, हम स्वीकार करते हैं कि हम मैच हार गए हैं, और हम होम लेग में उस प्रभाव को बनाए रखने के लिए जो कुछ भी करना होगा, वह करने जा रहे हैं। हमें अभी भी यहां छह और मैच खेलने हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।