Khushdil Shah has been sanctioned by the ICC ahead of the second T20I against New Zealand penalised 50 percent match fee पाकिस्तानी खिलाड़ी पर ICC ने ठोका तगड़ा जुर्माना, न्यूजीलैंड के प्लेयर से की थी बदतमीजी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Khushdil Shah has been sanctioned by the ICC ahead of the second T20I against New Zealand penalised 50 percent match fee

पाकिस्तानी खिलाड़ी पर ICC ने ठोका तगड़ा जुर्माना, न्यूजीलैंड के प्लेयर से की थी बदतमीजी

  • पाकिस्तानी खिलाड़ी खुशदिल शाह पर ICC ने तगड़ा जुर्माना ठोका है। खुशदिल ने न्यूजीलैंड के प्लेयर से बदतमीजी की थी। दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले आईसीसी ने ये सजा खुशदिल को सुनाई है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 March 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी खिलाड़ी पर ICC ने ठोका तगड़ा जुर्माना, न्यूजीलैंड के प्लेयर से की थी बदतमीजी

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मैच से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर खुशदिल शाह के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लिया है। खुशदिल शाह पर आईसीसी ने तगड़ा जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने पाया है कि खुशदिल शाह ने आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 2 का उल्लंघन किया है और इस वजह से खुशदिल शाह पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है।

यह घटना रविवार 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 मैच के दौरान घटी। खुशदिल शाह को प्लेयर्स एंड प्लेयर्स सपोर्ट स्टाफ के लिए बनाई गई आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करते हुए पाया गया। ये उल्लंघन खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (इंटरनेशनल मैच के दौरान दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है।

ये भी पढ़ें:IPL से पहले टॉरेंट ग्रुप की हुई गुजरात टाइटंस टीम, BCCI से भी मिल गई हरी झंडी

यह घटना पाकिस्तान की पारी के 8वें ओवर के दौरान हुई जब खुशदिल शाह गेंदबाज जकारी फॉल्कस की पीठ पर जोर से टकराया। खुशदिल शाह की इस हरकत को ‘अत्यधिक बल के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क’ के रूप में वर्गीकृत किया गया और इसे लापरवाह, बेअदब और टालने योग्य माना गया। खुशदिल ने अंपायरों और मैच रेफरी जेफ क्रो द्वारा लगाए गए दंड को स्वीकार कर लिया, जिसके परिणामस्वरूप औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।

जुर्माने के साथ-साथ खुशदिल के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में तीन डिमेरिट अंक भी जोड़े गए हैं, जिसके लिए यह 24 महीने की अवधि में पहला अपराध था। यदि 24 महीने की अवधि के भीतर चार या उससे अधिक डिमेरिट अंक जमा हो जाते हैं, तो उन्हें निलंबन अंक में बदल दिया जाता है। दो निलंबन अंक के परिणामस्वरूप खिलाड़ी को एक टेस्ट, दो वनडे या दो टी20 इंटरनेशनल मैचों से प्रतिबंधित किया जाता है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |