KKR vs RCB Pitch Report IPL 2025 1st Match Eden Gardens Kolkata Highest Score and Toss Prediction KKR vs RCB Pitch Report: ईडन गार्डन्स की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR vs RCB Pitch Report IPL 2025 1st Match Eden Gardens Kolkata Highest Score and Toss Prediction

KKR vs RCB Pitch Report: ईडन गार्डन्स की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

  • KKR vs RCB Pitch Report: कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला आज यानी शनिवार, 22 मार्च को ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार साढ़े 7 बजे शुरू होगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 March 2025 06:03 AM
share Share
Follow Us on
KKR vs RCB Pitch Report: ईडन गार्डन्स की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

KKR vs RCB Pitch Report: दुनिया की सबसे रंगारंग लीग आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा जब गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भिड़ेगी। केकेआर वर्सेस आरसीबी मुकाबला भारतीय समयानुसार साढ़े 7 बजे शुरू होना है, मगर ओपनिंग सेरेमनी के चलते मैच शुरू होने में थोड़ी देरी हो सकती है। आईपीएल 2025 के ओपनिंग मुकाबले पर बारिश का भी साया है। कोलकाता के कुछ हिस्सों में इस समय ऑरेंज अलर्ट जारी है, ऐसे में रिपोर्ट्स हैं कि यह मैच रद्द भी हो सकता है। हालांकि फैंस चाहेंगे कि यह मैच पूरा हो और उन्हें 2008 की तरह आईपीएल 2025 का भी आगाज देखने को मिले। आइए KKR vs RCB की पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:IPL फैंस के लिए बुरी खबर, KKR vs RCB ओपनिंग मैच हो सकता है रद्द; जानें वजह

केकेआर वर्सेस आरसीबी पिच रिपोर्ट

कोलकाता के इस एतिहासिक मैदान की पिच वैसे तो बल्लेबाजों को फेवर करने के लिए मानी जाती है, मगर शुरुआत में यहां गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिलती है। यहां अधिकतर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है क्योंकि इस मैदान पर रनचेज काफी आसान हो जाती है। ओस इस रन चेज में अहम भूमिका निभाती है, मगर बीसीसीआई के नए नियम के चलते कप्तानों की सोच बदल सकती है। बता दें, बीसीसीआई के नए नियम के अनुसार असर मैदान पर ओस ज्यादा हो तो अंपार्यस दूसरी पारी में 10वें ओवर के बाद बॉलिंग टीम को नई गेंद सौंप सकते हैं।

ईडन गार्डन्स आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड्स

मैच- 93

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 38 (40.86%)

रनचेज करते हुए जीते गए मैच- 55 (59.14%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 49 (52.69%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 44 (47.31%)

हाईएस्ट स्कोर- 262/2

ये भी पढ़ें:IPL 2025 से पहले कप्तानों की हुई बल्ले-बल्ले, अब इस नियम के चलते नहीं लगेगा बैन

लोएस्ट स्कोर- 49

हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 262/2

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 163

केकेआर वर्सेस आरसीबी हेड टू हेड

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत आईपीएल में अभी तक कुल 34 बार हुई है जिसमें केकेआर ने 20 तो आरसीबी ने 14 मैच जीते हैं। अगला मुकाबला केकेआर के घर में होने वाला है तो ऐसे में उनके पास अपनी लीड को बढ़ाने का मौका रहेगा।

केकेआर वर्सेस आरसीबी स्क्वॉड

केकेआर: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर (उपकप्तान), मोइन अली, वैभव अरोड़ा, क्विंटन डी कॉक, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे, सुनील नरेन, एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, रोवमन पॉवेल, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, चेतन सकारिया, रिंकू सिंह, लवनीथ सिसोदिया, वरुण चक्रवर्ती।

आरसीबी: रजत पाटीदार (कप्तान), अभिनंदन सिंह, जैकब बेथेल, मनोज भांडागे, स्वास्तिक चिकारा, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, लुंगी एनगिडी, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, रसिख सलाम, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, यश दयाल।