रोहित शर्मा की इंजरी पर महेला जयवर्धने क्या बोले, RCB के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में होगी एंट्री?
- जयवर्धने ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर कहा है कि रोहित शर्मा अच्छे नजर आ रहे हैं। हालांकि उनकी उपलब्धता को लेकर संशय हैं। टीम मैच के दिन उनके चयन को लेकर फैसला करेगी।

मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। शुरुआती मुकाबलों में वह उम्मीद के मुताबिक टीम को शुरुआत नहीं दिला सके हैं। जिसके कारण वह पहले कुछ मैचों की प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे थे और बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलने उतरे थे। हालांकि शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनको घुटने में चोट लगी थी, जिसके कारण वह मैच से बाहर थे। वहीं आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने उनकी फिटनेस पर अपडेट दिया है।
जयवर्धने ने कहा, ‘‘रोहित अच्छा दिख रहा है। वह आज बल्लेबाजी करने जा रहा है। बल्लेबाजी करते समय उसके पैर पर दुर्भाग्यपूर्ण चोट लगी थी इसलिए वह सहज नहीं था। हम कल यात्रा कर रहे थे। आज वह बल्लेबाजी करेंगे और फिर हम उसका आकलन करेंगे।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या मुंबई की टीम में चोट की कोई समस्या है तो जयवर्धने ने कहा, ‘‘मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है।’’
भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित इस आईपीएल सत्र में अब तक संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए तीन मैचों में शून्य, आठ और 13 रन बनाए हैं। घुटने में चोट के कारण लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेलने वाले रोहित शर्मा ने भी रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में नेट पर बल्लेबाजी की और आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए भी फिट हो सकते हैं।
पांच बार के चैंपियन मुंबई को अभी तक चार मैच में से तीन में पराजय का सामना करना पड़ा है। उसके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं तथा अभी तक उसकी तरफ से सूर्यकुमार यादव और रयान रिकेलटन ही अर्धशतक लगा पाए हैं। यह आईपीएल में प्रति बल्लेबाज अर्धशतक लगाने के मामले में सबसे कम है।