New Zealand batter Tom Latham ruled out of the odi series against Pakistan with a hand injury Bracewell to lead टी20 में मिली हार के बाद पाकिस्तान को मिली गुड न्यूज, न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम वनडे सीरीज से हुए बाहर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand batter Tom Latham ruled out of the odi series against Pakistan with a hand injury Bracewell to lead

टी20 में मिली हार के बाद पाकिस्तान को मिली गुड न्यूज, न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम वनडे सीरीज से हुए बाहर

  • न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम हाथ में लगी चोट के कारण आगामी पाकिस्तान सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह माइकल ब्रेसवेल टीम की कमान संभालेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
टी20 में मिली हार के बाद पाकिस्तान को मिली गुड न्यूज, न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम वनडे सीरीज से हुए बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान टॉम लैथम चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए है। लैथम को इस सप्ताह दाहिने हाथ में चोट लगी थी। ट्रेनिंग के दौरान लैथम के हाथ में फ्रैक्चर हुआ था। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बताया कि एक्स-रे रिपोर्ट में गंभीर चोट की पुष्टि हुई है। लैथम की गैरमौजूदगी में माइकल ब्रेसवेल टीम की कमान संभालेंगे जबकि हेनरी निकोल्स को टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, ''सीरीज की पूर्व संध्या पर कप्तान टॉम लेथम का चोटिल होना निश्चित रूप से निराशाजनक है और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले माइकल के साथ टीम सुरक्षित हाथों में है।”

उन्होंने कहा, ''हमें इस दौरे में लचीलापन रूख रखना होगा क्योंकि कई खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से उपलब्ध नहीं थे। इससे अन्य खिलाड़ियों को अवसर मिले और पहली बार रीस मारियू को टीम में शामिल करना अच्छा लगा, साथ ही हेनरी का स्वागत भी हुआ।''

ये भी पढ़ें:ब्लॉकबस्टर मैच के लिए RCB-CSK की तैयारी जोरों पर, बेंगलुरु खेमें में है हलचल

उन्होंने कहा, ''तीन महीने की चोट के बाद वापसी करने के बाद से हेनरी अच्छी फॉर्म में हैं और उनके आने से टीम में बहुमूल्य कौशल और अनुभव जुड़ेगा।'' गौरतलब है कि न्यूजीलैंड पाकिस्तान के साथ होने वाले एकदिवसीय सीरीज की मेजवानी कर रहा है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |