No one can handle pressure like Virat Kohli BCCI officials were thrilled to see his historic innings vs Pakistan कोई भी कोहली की तरह दबाव नहीं झेल सकता, विराट की ऐतिहासिक पारी देखकर BCCI के अधिकारी हुए गदगद, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़No one can handle pressure like Virat Kohli BCCI officials were thrilled to see his historic innings vs Pakistan

कोई भी कोहली की तरह दबाव नहीं झेल सकता, विराट की ऐतिहासिक पारी देखकर BCCI के अधिकारी हुए गदगद

  • कोई भी विराट कोहली की तरह दबाव नहीं झेल सकता। ये बात बीसीसीआई के अधिकारियों ने कही है। दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ विराट की ऐतिहासिक शतकीय पारी को देखकर BCCI के अधिकारी भी गदगद नजर आए।

Vikash Gaur पीटीआई, दुबईMon, 24 Feb 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
कोई भी कोहली की तरह दबाव नहीं झेल सकता, विराट की ऐतिहासिक पारी देखकर BCCI के अधिकारी हुए गदगद

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अधिकारियों ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की। यहां तक कि बीसीसीआई की पूर्व चैयरमैन और पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में शतक जड़ने वाले विराट कोहली की प्रशंसा की। बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने 51वां वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने दबाव में असाधारण धैर्य का शानदार परिचय दिया। बीसीसीआई अधिकारियों ने कहा है कि कोई अन्य खिलाड़ी विराट कोहली की तरह दबाव नहीं झेल सकता।

विराट कोहली के नाबाद शतक की मदद से भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सासंद अनुराग ठाकुर ने पीटीआई से कहा, ‘‘विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान दिखाया कि दबाव कैसे झेलना होता है और देश के लिए कैसे खेलना है। अपनी बेहतरीन पारियों के जरिए विराट ने कई लोगों का दिल और देश के लिए मैच जीते हैं।’’

ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी क्रिकेटरों को आकाश चोपड़ा ने बताया डरपोक, बोले- उनमें लड़ने की...

दुबई में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच देखने पहुंचे राजीव शुक्ला ने कहा, ‘‘कोहली का शतक शानदार था। जिस तरह से उन्होंने अपना शतक बनाया। जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम को स्थिरता प्रदान की, वह कोई और नहीं कर सकता।’’ विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 51वां शतक था, जिसमें सात चौके शामिल थे। विराट पहले ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा, ‘‘पूरा देश विराट के शतक का इंतजार कर रहा था। उन्होंने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की वह देखने लायक शानदार पारी थी। आईसीसी की प्रतियोगिताओं में भारत के अच्छे प्रदर्शन में आईपीएल ने अहम भूमिका निभाई है।’’ विराट कोहली ने आखिरी सेंचुरी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जड़ी थी। इसके बाद उन्होंने लंबा इंतजार कराया। हालांकि, मैच भी कम हुए, लेकिन अब उनके बल्ले से शतक निकला है।