NZ vs SA david miller score century on last ball of the match against new zealand in champions trophy final सेमीफाइनल में आखिरी गेंद तक डटे रहे डेविड मिलर, शतक लगाकर भी मायूस लौटे, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़NZ vs SA david miller score century on last ball of the match against new zealand in champions trophy final

सेमीफाइनल में आखिरी गेंद तक डटे रहे डेविड मिलर, शतक लगाकर भी मायूस लौटे

  • डेविड मिलर ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 67 गेंदों में शतक जड़ा। हालांकि उनके इस दमदार शतक के बावजूद अफ्रीका की टीम को हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने अफ्रीका को 50 रनों से हराया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
सेमीफाइनल में आखिरी गेंद तक डटे रहे डेविड मिलर, शतक लगाकर भी मायूस लौटे

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने मैच की आखिरी गेंद पर शतक पूरा किया लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। हालांकि मिलर ने आखिरी गेंद तक उम्मीद नहीं छोड़ी थी और लगातार बड़े शॉट खेलकर हार के अंतर को कम कर रहे थे। न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड फाइनल में भारत के खिलाफ रविवार को खेलने उतरेगा।

हेनरिक क्लासेन के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे डेविड मिलर ने एडन मार्करम के साथ 22, मुल्डर ने 11, यानसेन ने 12, केशव महाराज 6, रबाडा के साथ 38 और लुंगी एनगिडी के साथ नाबाद 56 रन की पार्टनरशिप खेली। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में जाकर खेलने से मना कर दिया था। हालांकि अगर भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंचती तो लाहौर में खिताबी मुकाबला खेला जाता।

न्यूजीलैंड के 363 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स की बलखाती गेंदों के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम डेविड मिलर (नाबाद 100 रन, 67 गेंद, 10 चौके, चार छक्के) के शतक, रेसी वान डेर डुसेन (69) और कप्तान तेंबा बावुमा (56) के अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 312 रन ही बना सकी। वान डेर डुसेन और बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी भी की।

ये भी पढ़ें:भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, दक्षिण अफ्रीका हुआ बाहर

न्यूजीलैंड ने इससे पहले रविंद्र (108) और विलियमसन (102 रन) के शतक और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 362 रन बनाए जो टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर है। ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 49, 27 गेंद) और डेरिल मिचेल (49 रन, 37 गेंद) ने अंत में पांचवें विकेट के लिए 30 गेंद में 57 रन जोड़कर टीम का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया। टीम ने अंतिम 10 ओवर में 112 रन जोड़े।