Pakistan batting coach Mohammad Yousuf agree to travel with team for New Zealand tour after pulling out पाकिस्तान के बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ ने मन बदला, NZ दौरे के लिए ना कहने के बाद लिया यू टर्न, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan batting coach Mohammad Yousuf agree to travel with team for New Zealand tour after pulling out

पाकिस्तान के बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ ने मन बदला, NZ दौरे के लिए ना कहने के बाद लिया यू टर्न

  • पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ ने अपनी बेटी की बीमारी के कारण न्यूजीलैंड दौरे से हटने का फैसला किया था लेकिन बुधवार को उन्होंने यू टर्न लेते हुए कीवी दौरे पर जाने का निर्णय किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ ने मन बदला, NZ दौरे के लिए ना कहने के बाद लिया यू टर्न

पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ ने मंगलवार को कुछ घंटे पहले न्यूजीलैंड दौरे से हटने का फैसला किया था लेकिन अब मन बदल लिया है और सफेद गेंद के मैचों के लिए टीम के साथ यात्रा करने का फैसला किया। पूर्व कप्तान यूसुफ को दौरे के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सूचित किया कि वह अपनी बेटी की बीमारी के कारण इस दौरे से नाम वापस ले रहे हैं।

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यूसुफ ने बोर्ड को सूचित किया कि उनकी बेटी की हालत अब ठीक है इसलिये वह टीम के साथ न्यूजीलैंड जाने के लिए उपलब्ध होंगे। ’’

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के निराशाजनक अभियान के बाद पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे वाले न्यूजीलैंड के दौरे के लिए यूसुफ को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। टीम बुधवार को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी।

ये भी पढ़ें:‘जड्डू सिर्फ नाम नहीं, जड्डू मतलब ब्रैंड,’प्रोमो देख लोग बोले पुष्पा 3 का ट्रेलर

पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक तरीके से बाहर होने के बाद पहला टूर्नामेंट खेलने उतरेगी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट की मेजबानी करने के बावजूद पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया। पाकिस्तान एक भी मुकाबला नहीं जीत सका। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला और एक रोमांचक मुकाबले में भारत से हार गया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |