PBKS vs RR Riyan Parag caused drama on the last ball umpire did not give a no ball Sanju Samson reaction went viral PBKS vs RR: रियान पराग की वजह से आखिरी गेंद पर हुआ ड्रामा, अंपायर ने नहीं दी नो बॉल; सैमसन का रिएक्शन वायरल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PBKS vs RR Riyan Parag caused drama on the last ball umpire did not give a no ball Sanju Samson reaction went viral

PBKS vs RR: रियान पराग की वजह से आखिरी गेंद पर हुआ ड्रामा, अंपायर ने नहीं दी नो बॉल; सैमसन का रिएक्शन वायरल

  • राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 50 रनों से धूल चटाई। आरआर की जीत का अंत ड्रामे के साथ हुआ। इस ड्रामे में रियान पराग का अहम रोल रहा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 April 2025 07:00 AM
share Share
Follow Us on
PBKS vs RR: रियान पराग की वजह से आखिरी गेंद पर हुआ ड्रामा, अंपायर ने नहीं दी नो बॉल; सैमसन का रिएक्शन वायरल

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार, 5 अप्रैल की रात पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के 18वें मैच में 50 रनों से धूल चटाई। हालांकि आखिरी गेंद पर ड्रामा होने की वजह से आरआर की टीम इस जीत की खुशी उस अंदाज में नहीं मना पाई जिस तरह उन्हें मनाना चाहिए था। दरअसल, आखिरी गेंद पर नो बॉल को लेकर ड्रामा हुआ जिसमें अहम रोल रियान पराग था। कुछ देर तक चली चर्चा के बाद अंपायर ने इसे नो बॉल करार नहीं दिया। हालांकि ना तो राजस्थान को और ना ही पंजाब को इस नो बॉल से फर्क पड़ना था।

ये भी पढ़ें:पंजाब किंग्स को पॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान, टॉप-4 से बाहर होने से बाल-बाल बचे

रियान पराग की वजह से मचा बवाल

हुआ यूं कि जोफ्रा आर्चर पारी का आखिरी ओवर डाल रहे थे। नियमों के अनुसार 30 गज के घेरे में फील्डिंग टीम को कम से कम 4 खिलाड़ी रखने होते हैं। ओवर की आखिरी गेंद पर राजस्थान के तीन खिलाड़ी तो ऑफ साइट में 30 गज के घेरे में थे, मगर चौथा खिलाड़ी मिड ऑफ में घेरे के बाहर खड़ा हुआ था। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि रियान पराग ही था।

संजू सैमसन चौकड़ी लगाकर बैठे

पराग, आर्चर, जयसवाल और हसरंगा ने इसके बाद काफी देर अंपायरों से बात की, हालांकि सैमसन अपनी जगह से नहीं हिले। मैच का अंत देरी से होता देख राजस्थान के कप्तान अपनी जगह पर चौकड़ी मार कर बैठ गए।

ये भी पढ़ें:पंजाब को हराकर संजू सैमसन ने रचा इतिहास, सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बने

अंपायरों को इसे नो बॉल करार देकर पंजाब किंग्स को फ्री हिट देनी चाहिए थे, मगर काफी देर चर्चा के बाद अंपायरों ने इसे नो बॉल करार नहीं दिया और मैच का अंत किया। माना कि इस गेंद से मैच पर कोई असर नहीं पड़ने वाला था, मगर नियमों के अनुसार यह नो बॉल ही थी।

पोंटिंग ने भी की बात

पंजाब के कोच पोंटिंग ने चौथे अंपायर के साथ मुस्कुराते हुए बातचीत की, शायद यह पूछते हुए कि वह नो-बॉल क्यों नहीं थी?

आप भी देखें वीडियो-

कैसा रहा PBKS vs RR मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पंजाब किंग्स को 206 रनों का टारगेट दिया। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने टीम को धमाकेदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। जायसवाल ने 67 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद रियान पराग ने 25 गेंदों पर 43 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।

टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने दो झटके दिए, जिसमें इनफॉर्म कप्तान श्रेयस अय्यर का भी विकेट शामिल था। पंजाब की टीम इन झटकों से उबर नहीं पाई और वह 155 रन ही बोर्ड पर लगा सकी। नेहाल वडेरा ने जरूर 61 रन बनाए, मगर वह टीम की जीत के लिए काफी नहीं थे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |