IPL 2025 Points Table After PBKS vs RR Match 18 Punjab Kings suffered due to their first defeat of the season DC RCB GT पंजाब किंग्स को सीजन की पहली हार से पॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान, टॉप-4 से बाहर होने से बाल-बाल बचे; ये टीम टॉप पर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Points Table After PBKS vs RR Match 18 Punjab Kings suffered due to their first defeat of the season DC RCB GT

पंजाब किंग्स को सीजन की पहली हार से पॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान, टॉप-4 से बाहर होने से बाल-बाल बचे; ये टीम टॉप पर

  • IPL 2025 Points Table: पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 की पहली हार शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों मिली। इस हार से उन्हें पॉइंट्स टेबल में भी नुकसान हुआ। हालांकि टीम टॉप-4 में बनी हुई है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 April 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
पंजाब किंग्स को सीजन की पहली हार से पॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान, टॉप-4 से बाहर होने से बाल-बाल बचे; ये टीम टॉप पर

IPL 2025 Points Table: पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 की पहली हार शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों मिली। इस हार से उन्हें पॉइंट्स टेबल में भी नुकसान हुआ। हालांकि टीम टॉप-4 में बनी हुई है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बोर्ड पर लगाए, इसके जवाब में पंजाब की टीम 155 ही रन बना सकी। राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच 50 रनों के अंतर से जीता। आरआर की यह सीजन की दूसरी जीत है, हालांकि इसके बावजूद टीम 7वें पायदान पर है।

ये भी पढ़ें:पंजाब को हराकर संजू सैमसन ने रचा इतिहास, सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बने

इस हार के बाद पंजाब किंग्स टॉप-4 से बाहर होने से बाल-बाल बची है। दरअसल, तीन में से दो मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स का नेट रन रेट राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद +0.074 का रह गया है, वहीं पांचवें पायदान पर मौजूद कोलकाता का नेट रन रेट +0.070 का है, उनके खाते में भी फिलहाल 4 ही अंक है।

ये भी पढ़ें:मैं इन दिनों पूछता...धोनी क्यों नहीं ले रहे रिटायरमेंट? CSK कोच ने कह दी खरी बात

अपडेटेड पॉइंट्स टेबल में जीत की हैट्रिक लगाने वाली दिल्ली कैपिटल्स पहला पायदान हासिल करने में कामयाब रही है। चेन्नई सुपर किंग्स को धूल चटाकर टीम 6 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 है।

वहीं टॉप-4 में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस है।

आईपीएल 2025 लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारपॉइंट्सनेट रन रेट
दिल्ली कैपिटल्स3306+1.257
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु3214+1.149
गुजरात टाइटंस3214+0.807
पंजाब किंग्स3214+0.074
कोलकाता नाइट राइडर्स4224+0.070
लखनऊ सुपर जायंट्स4224+0.048
राजस्थान रॉयल्स4224-0.185
मुंबई इंडियंस4132+0.108
चेन्नई सुपर किंग्स4132-0.891
सनराइजर्स हैदराबाद4132-1.612

कैसा रहा PBKS vs RR मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पंजाब किंग्स को 206 रनों का टारगेट दिया। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने टीम को धमाकेदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। जायसवाल ने 67 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद रियान पराग ने 25 गेंदों पर 43 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।

टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने दो झटके दिए, जिसमें इनफॉर्म कप्तान श्रेयस अय्यर का भी विकेट शामिल था। पंजाब की टीम इन झटकों से उबर नहीं पाई और वह 155 रन ही बोर्ड पर लगा सकी। नेहाल वडेरा ने जरूर 61 रन बनाए, मगर वह टीम की जीत के लिए काफी नहीं थे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |