Rajat Patidar says There was pressure on me but support of Virat Kohli and bowlers good effort eased it भारी दबाव में थे RCB के नए कप्तान रजत पाटीदार, लेकिन विराट कोहली और गेंदबाजों ने डाली जान में जान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rajat Patidar says There was pressure on me but support of Virat Kohli and bowlers good effort eased it

भारी दबाव में थे RCB के नए कप्तान रजत पाटीदार, लेकिन विराट कोहली और गेंदबाजों ने डाली जान में जान

  • रजत पाटीदार ने मैच के बाद कहा कि मुझ पर दबाव था, लेकिन विराट कोहली के समर्थन और गेंदबाजों के अच्छे प्रयास ने इसे कम कर दिया। केकेआर के खिलाफ कोलकाता में आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज की।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताSun, 23 March 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
भारी दबाव में थे RCB के नए कप्तान रजत पाटीदार, लेकिन विराट कोहली और गेंदबाजों ने डाली जान में जान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि मैच से पहले उन पर कुछ दबाव था, लेकिन दिग्गज विराट कोहली से समर्थन मिलने और गेंदबाजों के टीम की रणनीतियों पर टिके रहने के बाद यह दबाव कम हो गया। पाटीदार ने आरसीबी कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल की शानदार शुरुआत की और शनिवार को कोलकाता में खेले गए आईपीएल 2025 के पहले मैच में अपनी टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर सात विकेट से जीत दिलाई।

रजत पाटीदार ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘‘मेरे ऊपर दबाव था, लेकिन यह मेरे लिए अच्छा दिन था। उम्मीद है कि ऐसे और दिन आएंगे। विराट कोहली के कप्तान तौर पर खेलना बहुत अच्छा लगता है। वह काफी समर्थन करते हैं, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक से सीखने का यह एक शानदार मौका है।’’ पाटीदार ने स्पिनर क्रुणाल पांड्या की सराहना की, जिन्हें बाद में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने बीच के ओवरों में इस बाएं हाथ के स्पिनर के साथ लेग स्पिनर सुयश शर्मा का अच्छा इस्तेमाल किया।

ये भी पढ़ें:400वें टी20 मैच में कोहली ने दिखाया दम, 56वीं फिफ्टी लगा कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

केकेआर ने कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण की आक्रामक शतकीय साझेदारी से अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन इन स्पिनरों ने बीच के ओवरों में मैच का पासा पलट दिया। पाटीदार ने कहा, “हम (आंद्रे) रसेल का विकेट चाहते थे, उनका (सुयश) रन देना मायने नहीं रखता था। वह हमारे मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं, हमने उनका समर्थन किया। सारा श्रेय क्रुणाल और सुयश को जाता है, क्योंकि 13वें ओवर में उनकी टीम 130 रन पर थी। इसके बाद गेंदबाजों ने साहस और दृढ़ संकल्प दिखाया।’

क्रुणाल ने कहा कि उन्होंने गति में बदलाव कर बल्लेबाजों को चकमा दिया। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ 11वें ओवर में वापसी पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहता था, इसलिए मैं तेज गेंदबाजी करना चाहता था, गति में बदलाव करना कारगर रहा।’’ केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उनकी टीम को जल्द से जल्द एक इकाई के रूप में सुधार करना होगा।