Virat kohli hits fifty in his 400th t20 match during kkr vs rcb IPL 2025 first match 400वें टी20 मैच में विराट कोहली ने दिखाया दम, IPL में 56वां अर्धशतक लगाकर कई रिकॉर्ड किए अपने नाम, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat kohli hits fifty in his 400th t20 match during kkr vs rcb IPL 2025 first match

400वें टी20 मैच में विराट कोहली ने दिखाया दम, IPL में 56वां अर्धशतक लगाकर कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

  • विराट कोहली ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 59 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली ने 400वें टी20 मैच में 98वीं फिफ्टी लगाई।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
400वें टी20 मैच में विराट कोहली ने दिखाया दम, IPL में 56वां अर्धशतक लगाकर कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराया। इस जीत में बल्ले से विराट कोहली और फिल सॉल्ट का और गेंद से क्रुणाल पांड्या का बड़ा योगदान रहा। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए, इसके जवाब में विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बेंगलुरु ने आसानी से मैच अपने नाम किया।

विराट कोहली ने अपने 400वें टी20 मैच में 36 गेंद में 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। विराट कोहली की ये टी20 क्रिकेट में 98वीं फिफ्टी है। वहीं आईपीएल में विराट कोहली की ये 56वीं फिफ्टी है। आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है। उन्होंने 62 अर्धशतक लगाए हैं।

ये भी पढ़ें:मुंबई के खिलाफ मैच के लिए धोनी कर रहे स्पेशल तैयारी, देर रात तक की प्रैक्टिस

इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत विराट कोहली कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक हजार से अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा। रैना ने 28 मैचों में 966 रन बनाए थे। विराट कोहली के नाम अब 36 मैचों में 1018 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे वॉर्नर और रोहित हैं। डेविड वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ 28 मैचों में 1093 रन बनाए हैं, जबकि रोहित के नाम 34 मैचों में 1070 रन हैं।

आईपीएल में केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

डेविड वॉर्नर - 28 मैचों में 1093 रन

रोहित शर्मा - 34 मैचों में 1070 रन

विराट कोहली - 36 मैचों में 1018 रन

सुरेश रैना - 28 मैचों में 966 रन

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |