CSK vs MI ms dhoni did batting practice till late night ahead of match against mumbai indians says sam curran मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए एमएस धोनी कर रहे स्पेशल तैयारी, देर रात तक की बैटिंग प्रैक्टिस, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK vs MI ms dhoni did batting practice till late night ahead of match against mumbai indians says sam curran

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए एमएस धोनी कर रहे स्पेशल तैयारी, देर रात तक की बैटिंग प्रैक्टिस

  • सैम करन ने खुलासा किया है कि चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं। धोनी देर रात अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए एमएस धोनी कर रहे स्पेशल तैयारी, देर रात तक की बैटिंग प्रैक्टिस

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने खुलासा किया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले की तैयारी के लिए देर रात तक प्रैक्टिस करते दिखे। चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ करेगी।

इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चेन्नई में अपने घरेलू मैदान पर जमकर अभ्यास कर रही है। हाल ही में सैम करन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एमएस धोनी देर रात बड़े-बड़े शॉट की प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। सैम करन एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

सैम करन ने नासिर हुसैन से स्काई क्रिकेट से कहा, ''एक रात मैं एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा के साथ शाम के करीब 11:30 बजे बैटिंग कर रहा था। मैं सोच रहा था, आप दुनिया में ऐसा कहां करेंगे? लाइट ऑन थी और हम बस गेंद को स्टेडियम के चारों तरफ मार रहे थे।'' 2020 और 2021 में सीएसके की टीम का हिस्सा रहे करन ने बताया कि धोनी को बैटिंग करते देखने के लिए लोकल प्लेयर भी आते हैं।

ये भी पढ़ें:धोनी से 43 की उम्र में ये आस लगाकर बैठे ऋतुराज, कैप्टन ने खुलकर बयां किए जज्बात

उन्होंने आगे कहा, ''आपके ग्रुप के आसपास सभी लोकल खिलाड़ी हैं, और वे बस वहां बैठते हैं और एमएस को देखते हैं। ये उनका रूतबा है। उनके साथ बातचीत करना बहुत आसान है और मुझे लगता है कि उनकी शांति, उन बड़े क्षणों का कारण है जिनमें वे शामिल रहे हैं। लेकिन वह कभी घबराते नहीं हैं।"

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |