Chaurasia Community Conference in Deoria New Executive Committee Sworn In सम्मेलन में चौरसिया समाज की एकजुटता पर जोर, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsChaurasia Community Conference in Deoria New Executive Committee Sworn In

सम्मेलन में चौरसिया समाज की एकजुटता पर जोर

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। शहर के देवरिया खास स्थित चौरसिया एसोसिएशन भवन में रविवार

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 14 April 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
सम्मेलन में चौरसिया समाज की एकजुटता पर जोर

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के देवरिया खास स्थित चौरसिया एसोसिएशन भवन में रविवार को चौरसिया समाज का सम्मेलन तथा नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रामपुर कारखाना के विधायक सुरेन्द्र चौरसिया व अखिल भारतीय चौरसिया महासभा की प्रदेश अध्यक्ष सरिता चौरसिया, सपा के प्रदेश सचिव रामकरण चौरसिया ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मुख्य अतिथि ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए समाज के लोगों को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा, तभी समाज का उत्थान हो सकता है। संगठन को और मजबूत करने का कार्य किया जाए। इसके बाद अध्यक्ष भानू प्रताप चौरसिया, मंत्री प्रदीप चौरसिया, सह मंत्री दिनेश चौरसिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदर्शन चौरसिया, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौरसिया, संगठन मंत्री पंकज प्रताप चौरसिया, आय व्यय निरीक्षक कमलेश चौरसिया, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश चौरसिया के साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। इस दौरान कैलाश चंद, संतोष चौरसिया, रामाशीष चौरसिया, विनय चौरसिया, कन्हैया लाल चौरसिया, विनोद चौरसिया, जिला पंचाय सदस्य दिलीप चौरसिया, आनंद पाल चौरसिया, अयोध्या चौरसिया, विजय चौरसिया, विनोद चौरसिया, अजय चौरसिया, प्रिंस चौरसिया, विपिन चौरसिया, दुर्गेश चौरसिया मौजूद रहे। अध्यक्षता जुगुल किशोर चौरसिया व संचालन रामाज्ञा चौरसिया तथा दिनेश चौरसिया ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।