दीपक वर्मा ने ली सोनार समाज के जिलाध्यक्ष पद की शपथ
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। सोनार समाज का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को रामा बाबू के

देवरिया, निज संवाददाता। सोनार समाज का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को रामा बाबू के बागीचा में हुआ। इसमें जिला व नगर कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण किया। सभी ने कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ पदीय दायित्वों के निर्वहन का संकल्प लिया। साथ ही सोनार समाज के साथ आमजन के हितार्थ कार्य करने की बात कही।
मुख्य अतिथि हाटा के विधायक मोहन वर्मा ने पदाधिकारियों को पद व कर्त्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। जिला कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर दीपक वर्मा, महामंत्री प्रकाश सर्राफ, उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रभाकर सोनी, मीडिया प्रभारी, दिग्विजय वर्मा, उपाध्यक्ष नवीन वर्मा, मंत्री अमरनाथ वर्मा व रतन वर्मा ने शपथ ग्रहण किया। वहीं नगर कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर एडवोकेट अविनाश कुमार सिंह स्वर्णकार, महामंत्री विशाल वर्मा, कोषाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, मीडिया प्रभारी अनमोल वर्मा, उपाध्यक्ष अमृत राज वर्मा, अंकित वर्मा, आकाश वर्मा विक्की, मंत्री विशाल वर्मा व संतोष वर्मा, संगठन मंत्री कृष्णानंद वर्मा ने शपथ ग्रहण किया। इस अवसर विशिष्ट अतिथि अच्छेलाल सोनी, संरक्षकगण शंखपाल सर्राफ, उमाशंकर वर्मा, वासुदेव वर्मा, श्याम सुंदर वर्मा, गोविंद वर्मा, ब्रह्मानंद वर्मा, आनन्द शंकर वर्मा, हरिशंकर वर्मा, दुर्गेश्वर वर्मा, दीपक वर्मा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।