Drunk Truck Driver Injures Multiple People and Causes Fire in Accident बिजनौर: अनियंत्रित ट्रक ने कई को रौंदा, तीन वाहन जलकर राख, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDrunk Truck Driver Injures Multiple People and Causes Fire in Accident

बिजनौर: अनियंत्रित ट्रक ने कई को रौंदा, तीन वाहन जलकर राख

Bijnor News - कोतवाली शहर में रविवार रात एक शराब के नशे में ट्रक चालक ने कई लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। ट्रक बिजली के खंभे से टकराने के बाद तार टूट गए और चिंगारी से तीन दोपहिया वाहन जल गए। चालक को पकड़कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 14 April 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
बिजनौर: अनियंत्रित ट्रक ने कई को रौंदा, तीन वाहन जलकर राख

कोतवाली शहर अंतर्गत विदुर कुटी रोड पर बीआईसी के पास रविवार देर रात एक ट्रक चालक ने शराब के नशे में कई लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद ट्रक बिजली के खंभे से जा टकराया, जिससे बिजली के तार टूटकर गिरे और उनमें से निकली चिंगारी से वहां खड़े तीन दोपहिया वाहन जलकर राख हो गए। लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पहले जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घायल ट्रक चालक व अन्य घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया और ट्रक कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे एक बेकाबू ट्रक ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी। इससे बाइक सवार संकोच घायल हो गए। इसके बाद ट्रक ने शुभम निवासी शक्ति नगर को भी रौंद डाला। इससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद सड़क किनारे अन्य वाहनों को उड़ाते ट्रक आगे जाकर बिजली के खंभे से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली के तार टूटकर नीचे गिर पड़े। इनमें से निकली चिंगारी से वहां खड़ी दो स्कूटी और एक बाइक में आग लग गई, तीनों वाहन जलकर राख हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।