शव की शिनाख्त करने में फिसड्डी साबित हो रही भाटपाररानी पुलिस
Deoria News - देवरिया, हिटी। भाटपाररानी थाना क्षेत्र के पकड़ी बाबू के समीप युवती की अधजली

देवरिया, हिटी। भाटपाररानी थाना क्षेत्र के पकड़ी बाबू के समीप युवती की अधजली मिली लाश के मामले में पर्दाफाश तो दूर, साढ़े तीन माह गुजर जाने के बाद भी पुलिस शव की शिनाख्त तक नहीं कर सकी है। भाटपाररानी पुलिस शव की शिनाख्त करने के लिए पड़ोसी प्रांत बिहार के गोपालगंज व सिवान जनपद में भी पहुंची, लेकिन शव की शिनाख्त करने में सफलता नहीं मिल पाई। शव की शिनाख्त न होने से पुलिस के हाथ आरोपियों तक नहीं पहुंच पाएं है। हालांकि पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी जल्द ही शव की शिनाख्त कर लेने का दावा कर रहे हैं।
पकड़ी बाबू पुल के समीप 26 दिसंबर 2024 को लोगों ने युवती की अधजली लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। एसपी विक्रांत वीर भी पहुंचे और इस घटना के पर्दाफाश को एसओजी, सर्विलांस समेत तीन टीमों का गठन भी उन्होंने किया, लेकिन साढ़े तीन माह से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शव के शिनाख्त को देवरिया जिले के अलावा बिहार के सिवान व गोपालगंज में भी पुलिस गई और जगह-जगह शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन आज तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। सीओ एसपी सिंह का कहना है कि शव के शिनाख्त को भाटपाररानी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। जल्द ही शव की शिनाख्त कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।