कहां गया मैच आपके हिसाब से? अक्षर पटेल ने दिया ऐसा जवाब कमेंटेटर भी हो गए लोट-पोट; VIDEO देखें
- कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने अक्षर पटेल से पूछा ‘निराशा दिख रही है आपके चहरे पर, कहां गया मैच आपके हिसाब से?’ जवाब में अक्षर पटेल ने कहा, “मुंबई के पास”।

दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 की पहली हार का सामना रविवार, 13 अप्रैल की रात करना पड़ा, जब मुंबई इंडियंस ने 12 रनों से हराया। इससे पहले टीम ने जीत का चौका लगाया था तो इस हार से दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ज्यादा आहत नहीं हुए। ऐसे में वह कमेंटेटर्स के साथ मटरगश्ती करते नजर आए। मैच के बाद हिंदी कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने अक्षर पटेल से पूछा कि ‘कहां गया मैच आपके हिसाब से?’ इसका अक्षर पटेल ने ऐसा दो टुक जवाब दिया जिसके सुनने के बाद कमेंटेटर भी लोट-पोट हो गए और यकीनन वीडियो देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में 206 रनों का टारगेट मिला था। जब तक करुण नायर बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक ऐसा लग रहा था कि दिल्ली यह मैच जीत जाएगी, मगर जैसी ही वह आउट हुए तो पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। दिल्ली की टीम ने 19 ओवर में ही हथियार डाल दिए और पूरी टीम 193 के स्कोर पर सिमट गई।
इस हार के बाद कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने अक्षर पटेल से पूछा ‘निराशा दिख रही है आपके चहरे पर, कहां गया मैच आपके हिसाब से?’
जवाब में अक्षर पटेल ने कहा, “मुंबई के पास”
अक्षर पटेल की यह हाजिर जवाबी हर किसी को पंसद आ रही है। आप भी देखें वीडियो-
कैसा रहा दिल्ली वर्सेस मुंबई मैच?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तिलक वर्मा के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बोर्ड पर लगाए। तिलक के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 40 तो रिकलटन ने 41 रनों की पारी खेली। वहीं नमन धीर ने अंत में आकर 17 गेंदों पर 38 रनों का योगदान दिया। इस स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के लिए करुण नायर ने 40 गेंदों पर 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 89 रन जरूर बनाए, मगर अन्य बल्लेबाजों से साथ ना मिलने की वजह से उनकी इस शानदार पारी पर पानी फिर गया। दिल्ली की पूरी टीम 19 ओवर में 193 के स्कोर पर ढेर हो गई। करण शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।