गर्भवती महिला से हैवानियत की हदें पार, रुड़की में घर में घुसकर रेप कर युवक हुआ फरार
- पति की गैर मौजूदगी में शुक्रवार की देर रात को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आरोपी ने गर्भवती महिला के घर में घुसकर बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया था।

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में एक गर्भवती महिला से हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं। आरोप है कि घर में जबरन घुसने के बाद आरोपी ने महिला को बंधक बनाया। आरोप है कि बंधक बनाने के बाद आरोपी ने गर्भवती महिला का रेप कर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
घर में घुसकर गर्भवती महिला को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस आरोपी की धरपकड़ के प्रयास कर रही है।
पति की गैर मौजूदगी में शुक्रवार की देर रात को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आरोपी ने गर्भवती महिला के घर में घुसकर बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया था। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट भी की थी, जिसमें महिला को गंभीर चोटें आई हैं। देर रात को महिला के पति के घर पहुंचने पर आरोपी छत के रास्ते से फरार हो गया था।
इसके बाद महिला के पति ने पीड़िता को बंधन मुक्त करते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने भी देर रात को ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की थी। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सैंपल एकत्रित किए थे। पीड़ित महिला ने एक आरोपी को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर विनीत उर्फ बंदर निवासी लिब्बरहेड़ी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपी की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।