Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsKalika Ghata Procession at Maa Pauri Temple in Chakradharpur
मां पाउड़ी मंदिर में निकाली गई कालिका घट
चक्रधरपुर के मां पाउड़ी मंदिर में सोमवार को कालिका घट निकाली गई। श्रद्धालुओं ने पुराना बस्ती होते हुए मंदिर लौटते समय जोरदार स्वागत किया। महिलाएं अपने घरों के सामने पूजा अर्चना करती रहीं और पुजारी ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 14 April 2025 11:23 AM
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर स्थित मां पाउड़ी मंदिर में सोमवार की सुबह कालिका घट निकाली गई। यह कालिका घट मां पाउड़ी मंदिर से निकल पुराना बस्ती होते हुये पुन: मंदिर पहुंची। कालिका घट का रास्ते में श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया और अपने अपने घरों के सामने पूजा अर्चना की। इस दौरान महिलाओं की अच्छी भीड़ देखी गई। सभी महिलाएं अपने अपने घरों के साथ कालिका घट के लिए पूजन सामाग्री रखे हुये थे और कालिका घट के दौरान पुजारी द्वारा पूजा अर्चना की गई। परिवार के खुशहाली और सुख समृद्धिकी कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।