शिक्षा प्रसार समिति चुनाव:::शिक्षा प्रसार समिति सेवा ग्रुप के प्रत्याशियों ने लहराया परचम
Hapur News - -----शिक्षा प्रसार समिति चुनाव चुनाव -शिक्षा प्रसार समिति सेवा ग्रुप के प्रत्याशी प्रधान, उप प्रधान, मंत्री, उप मंत्री, कोषाध्यक्ष और ऑडिटर समेत छह पदों

एसएसवी पीजी कॉलेज और एसएसवी इंटर कॉलेज को संचालित करने वाली शिक्षा प्रसार समिति के त्रिवार्षिक चुनाव में शिक्षा प्रसार समिति सेवा ग्रुप के प्रत्याशियों ने परचम लहराया है। सेवा ग्रुप के प्रत्याशी प्रधान, उप प्रधान, मंत्री, उप मंत्री, कोषाध्यक्ष और ऑडिटर समेत छह पदों पर जीते हैं। जबकि श्री सरस्वती ग्रुप के प्रत्याशी इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं उप प्रबंधक पद पर जीते हैं। जीत के बाद प्रत्याशियों ने जश्न मनाया।
शिक्षा प्रसार समिति जनपद के प्रमुख को-एजुकेशन एसएसवी पीजी कॉलेज को संचालित करती है। साथ ही एसएसवी इंटर कॉलेज का संचालन भी उक्त समिति द्वारा ही होता है। बीते रविवार को समिति का मतदान एसएसवी डिग्री कॉलेज में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ था। सोमवार सुबह दस बजे से महाविद्यालय में मतगणना शुरू हुई। दोपहर बाद नतीजे आने शुरू हो गए। चुनाव में शिक्षा प्रसार समिति सेवा ग्रुप के प्रत्याशियों का दबदबा रहा। ग्रुप के प्रत्याशियों ने चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया।
सेवा ग्रुप के प्रत्याशियों ने प्रधान, उप प्रधान, मंत्री, उप मंत्री, कोषाध्यक्ष और ऑडिटर समेत छह पदों पर जीत दर्ज की। जबकि श्री सरस्वती ग्रुप के प्रत्याशी इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं उप प्रबंधक पद पर जीते हैं। इसी तरह, डिग्री कॉलेज की आठ सदस्यों वाली प्रबंध समिति, इंटर कॉलेज की पांच सदस्यों वाली प्रबंध समिति और शिक्षा प्रसार समिति 27 सदस्यों वाली कार्यकारिणी में प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की।
-ये सदस्य चुनाव में जीते
हापुड़। डिग्री कॉलेज की आठ सदस्यों वाली प्रबंध समिति में नरेंद्र कुमार चुन्नू, चेतन प्रकाश अग्रवाल, प्रो.आरडी शर्मा, विनोद कुमार गुप्ता, सुशांत बंसल, जयभगवान गौतम, अमित रस्तोगी, मुकेश जैन विजयी घोषित हुए हैं। वहीं, इंटर कॉलेज की पांच सदस्यों वाली प्रबंध समिति में विशाल गुप्ता, अमित अग्रवाल मुन्ना पत्रकार, राजीव कुमार गोयल, सुशील कुमार मित्तल, धमेंद्र कुमार शर्मा ने जीत दर्ज की। इसी तरह, शिक्षा प्रसार समिति की 27 सदस्यों वाली कार्यकारिणी में मनीष कंसल, मनीष गर्ग, अरविंद कुमार शर्मा, राहुल अग्रवाल, मुकुल मित्तल, मुकेश कुमार गर्ग, उधम सिंह, मंगलसैन गुप्ता, विपिन कुमार अग्रवाल, दिनेश कुमार सर्राफ, रतन लाल अग्रवाल, दिनेश चंद गुप्ता, जगदीश प्रसाद, विरेंद्र कुमार कंसल, डा.नंद कुमार आर्य, महेंद्र कुमार कंसल, मदन गोपाल जिंदल, विभु अग्रवाल, ओमप्रकाश सिंहल, योगेश कुमार जैन, रिषी लाल चावला, अनिल कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार पटवारी, राधेश्याम शर्मा, सुधीर कुमार जैन, अजय कुमार सिंहल, चंद्र प्रकाश गोयल ने जीत दर्ज की है।
-प्रत्याशियों को मिले मत
-पद --- प्रत्याशी का नाम ---- प्राप्त मत
-प्रधान प्रदीप कुमार गुप्ता 429
सुरेश चंद संपादक 351
-उप प्रधान संजय कुमार अग्रवाल 453
अरुण कुमार गर्ग 322
-मंत्री अमित अग्रवाल जोनी 503
लवलीन गुप्ता 276
-उप मंत्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल 400
विशाल आनंद 373
-प्रबंधक सुधीर अग्रवाल चोटी 413
सुनील कुमार गोयल 358
-उप प्रबंधक ललित कुमार गोयल 385 ( टाई होने की स्थिति में पर्ची डालकर विजयी घोषित)
अजय कांत गर्ग 385
-कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश गर्ग 457
सुशील कुमार जैन 308
-ऑडिटर भारत भूषण गोयल 419
अनिल कुमार गुप्ता 353
-शांतिपूर्वक मतगणना संपन्न कराई:चुनाव अधिकारी
शिक्षा प्रसार समिति के चुनाव की मतगणना सोमवार को शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई है। सुबह दस बजे मतगणना शुरू कराई गई थी। सभी प्रत्याशियों की काउंटिंग पूरी होने के बाद मतगणना का समापन हो गया। मतगणना की वीडियोग्राफी कराई गई है।
-प्रो.नवीन चंद्र सिंह, मुख्य चुनाव अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।