ट्रांसफार्मर फुंकने से गांव में अंधेरा, ग्रामीणों में आक्रोश
Sambhal News - सैदपुर जयराम गांव में शनिवार से बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे ग्रामीणों की जीवनशैली प्रभावित हो गई है। ग्रामीणों ने सोमवार को ट्रांसफार्मर की मरम्मत न होने पर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने...

मढ़न। असमोली ब्लॉक क्षेत्र के सैदपुर जयराम गांव में बीते शनिवार से बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। सोमवार को शिव मंदिर के पास फुंके ट्रांसफार्मर की मरम्मत न होने से नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि शनिवार शाम से बिजली आपूर्ति बाधित है। उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस दौरान गांव के सत्यपाल, रोहित कुमार, राजू सिंह, महेश सिंह, अयूब अहमद, और गुरदेव सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि ट्रांसफार्मर फुंकने से पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। गर्मी से बच्चे, बुजुर्ग और मवेशी सभी परेशान हैं। समर्सिबल बंद होने से पशुओं को पानी देना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने मोमबत्ती और ढिबरी से रात काटने को मजबूर होने की पीड़ा व्यक्त की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो वे उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की यह लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इस दौरान सत्यपाल, रोहित कुमार,राजू सिंह,महेश सिंह,मुकेश कुमार,अयूब अहमद, गुरदेव सिंह,देवेंद्र कुमार सिंह,ओमपाल सिंह, मंजूर अहमद,आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।