National Fire Service Day Tribute to Martyrs and Awareness Programs in Bahraich राष्ट्रीय अग्नि शमन दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsNational Fire Service Day Tribute to Martyrs and Awareness Programs in Bahraich

राष्ट्रीय अग्नि शमन दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

Bahraich News - बहराइच, संवाददाता। अग्नि शमन विभाग ने जिले में राष्ट्रीय अग्नि शमन दिवस पर विभिन्न

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 14 April 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय अग्नि शमन दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

बहराइच, संवाददाता। अग्नि शमन विभाग ने जिले में राष्ट्रीय अग्नि शमन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की। 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर माल वाहक जहाज फोर्ट स्टीकेन में आग लगने पर बुझाने की कोशिश में 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हुए थे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी विशाल रामानुज गौड़ के नेतृत्व में शहीदों को नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। स्मृति दिवस परेड के बाद कर्मियों को पिन फ्लेग लगाया गया। जनपद की सभी तहसील मुख्यालय पर आयोजन किए गए।

राष्ट्रीय अग्नि शमन दिवस पूर्वान्ह से सायं तक समस्त फायर स्टेशन क्षेत्रों के महत्वपूर्ण स्थानो पर फायर रैली निकाल कर जनता को जागरूक किया गया । जिले के विभिन्न शिक्षा संस्थानों में अग्नि सुरक्षा से सम्बन्धित निबन्ध चित्रकला एवं व्याख्यान का आयोजन कराया गया। सदर में सेन्ट नार्केट स्कूल व डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल,

कैसरगंज में प्राथमिक विद्यालय हसना व मदनी इण्टर कालेज, नानपारा में सेन्ट पीटर इंटर कालेज , सहादत इण्टर कालेज, महसी, मिहीपुरवा में बहुखण्डीय भवनों, व्यावसायिक प्रतिष्ठनों, सभागारों का निरीक्षण किया गया। अग्नि सुरक्षा से सम्बन्धित जनजागरण में एकजुट हो, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें के संकल्प पर विशेष रूप से केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित किए गए। बहुखण्डीय भवनो में अग्नि निवारण जीवन संरक्षा एवं अग्निशमन व्यवस्थाओ की जांच एवं मॉक ड्रिल को अभियान चला कर अभ्यास किया गया। गोष्ठी में व्यापार मण्डल के संभ्रान्त व्यक्तियों एवं नागरिकों को बुलाकर विचार-विमर्श किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।