पेंशन लेने वाले मृतक सूची से होंगे बाहर
Gorakhpur News - गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शासन के निर्देश पर वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों का नये सिरे

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शासन के निर्देश पर वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों का नये सिरे से सत्यापन होगा। मृत लाभार्थियों सहित अन्य का सत्यापन करके सूची संशोधित की जाएगी। जिले में कुल 1.96 लाख पेंशनधारकों के सत्यापन के लिए समाज कल्याण विभाग ने ब्लाकों को सूची भेज दी है।
समाज कल्याण विभाग की वृद्धा पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पात्र बुजुर्गों को 1000 रुपये प्रति माह के हिसाब से पेंशन दी जाती है। 12 माह के भीतर चार किस्तों में पेंशन की राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जाती है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के कुल एक लाख 68 हजार 201 लाभार्थियों को पेंशन भेजी गई है। लगभग 29 हजार आवेदक प्रतीक्षा सूची में हैं।
इस तरह से कुल संख्या एक लाख 96 हजार 201 पहुंच गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सत्यापन के बाद ही नए वित्तीय वर्ष में पेंशन की रकम लाभार्थियों के बैंक खातों में जारी की जाएगी। दो माह में प्रक्रिया पूरी होने की संभावना जताई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।