Construction of Panchayat Government Buildings Begins in Chaugain Block Bihar खत्म हुआ इंतजार, पंचायत सरकार भवन का शुरु हुआ निर्माण, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsConstruction of Panchayat Government Buildings Begins in Chaugain Block Bihar

खत्म हुआ इंतजार, पंचायत सरकार भवन का शुरु हुआ निर्माण

चौगाईं प्रखंड के तीन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जबकि दो पंचायतों में अभी तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है। चौगाईं पंचायत में दलदली जमीन के कारण दूसरे जमीन का चयन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 14 April 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
खत्म हुआ इंतजार, पंचायत सरकार भवन का शुरु हुआ निर्माण

पेज पांच के लिए -------- मिलेगा लाभ दलदली जमीन होने के कारण चौगाईं पंचायत में दूसरे जमीन का हुआ चयन खेवली पंचायत में नहीं हुआ टेंडर, फसल के कारण मसर्हिया में रुका निर्माण डुमरांव/चौगाईं, हमारे प्रतिनिधि। लंबे इंतजार के बाद चौगाईं प्रखंड के तीन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरु हुआ है। जबकि दो पंचायतों में अभी तक कार्य शुरु नहीं हो पाया है। तीन पंचायतों में ले आउट के बाद नींव के लिए मिट्टी कटाई का काम शुरु हो गया है। बीपीआरओ के साथ तकनीकी अधिकारियों ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की। आर्थिक व राजनीतिक रुप से चौगाईं प्रखंड काफी समृद्ध रहा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार हरिहर सिंह और पूर्व मंत्री बसंत सिंह सहित अन्य मंत्रियों की जन्मस्थली चौगाईं है। संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा का भी यह जन्मस्थली है। राजनीतिक व प्रशासनिक महकमे में अच्छी पकड़ के बाद भी चौगाईं प्रखंड का जितना विकास होना चाहिए। वह अभी तक नहीं हो पाया है। पांच पंचायत वाले चौगाईं प्रखंड को पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। प्रशासन के काफी मशक्कत के बाद पांचों पंचायत में सरकार भवन के लिए जमीन का आवंटन किया है। बीपीआरओ सुजाता कुमारी ने बताया कि चौगाईं प्रखंड के चौगाईं, मसर्हिया, मुरार, खेवली और नचांप में जमीन अधिग्रहण कर विभाग को एनओसी उपलब्ध करा दिया गया है। दलदली जमीन होने के कारण चौगाईं पंचायत में पूर्व में चयनित जमीन की जगह दूसरे जमीन का चयन किया गया है। बताया कि प्रखंड के चौगाईं, मुरार और नचांप पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रक्रियां शुरु हो गई है। बीपीआरओ ने बताया कि खेवली पंचायत में निर्माण के लिए अभी विभाग से टेंडर नहीं हुआ है। जबकि मसर्हिया में निर्माण के लिए फसल कटने का इंतजार किया जा रहा है। तीनों पंचायतों में निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूरा कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।