धौनी की धूम, माही टीम के रंग में रंगा इकाना
Lucknow News - लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एमएस धोनी के प्रति दीवानगी का आलम रहा। दर्शकों ने पीली जर्सी पहनकर धोनी-माही के नारे लगाए। स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के समर्थक नजर आए, जबकि खिलाड़ियों की टीशर्ट की...

खिलाड़ी था, अब पूरा खेल हूं, गॉड ऑफ क्रिकेट ओनली वन...एमएसडी जीरो सेवन, मुस्कुराइये...थाला लखनऊ में है, कैप्टन कूल जैसे तमाम पोस्टर क्रिकेट प्रेमी लहराते रहे। मैच अभी शुरू भी नहीं हुआ, लेकिन स्टेडियम में बैठे दर्शक सिर्फ चेन्नई के कप्तान माही-माही पुकारते रहे। धौनी के नाम वाली जर्सी पहने हर सीट पर विराजमान क्रिकेट प्रेमियों के चलते इकाना स्टेडियम पीले रंग में डूब गया। धौनी की दीवानगी में फैंस ने लखनऊ का इकाना स्टेडियम पीले समंदर में बदला नजर आया। माही के प्रति क्रिकेट प्रेमियों की दीवानगी का आलम यह था कि युवा लड़के-लड़कियों ने चेहरे पर पीला रंग लगाकर उस पर लाल रंग से एमएसडी लिखवा रखा था। इकाना स्टेडियम लखनऊ सुपर जायंट्स का होम ग्राउंड है लेकिन यहां पीले रंग वाले समर्थकों को देख कर ऐसा लगा कि मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। 50 हजार झमता वाला इकाना स्टेडियम धौनी के प्रशंसकों से तकरीबन फुल नजर आया। टॉस जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धौनी ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। जब मुकाबले के लिए टीम ने स्टेडियम में प्रवेश किया तो धौनी को देखते ही दर्शक एक बार फिर बेकाबू हो गए शोर मचाकर टीम का स्वागत किया।
बॉक्स
नीले नहीं पीले रंग वाली टी शर्ट खूब बिकी
इकाना स्टेडियम के बाहर खिलाड़ियों के नाम वाली टीशर्ट बिक रही थी। इन दुकनों पर मेजबान लखनऊ सुपरजायंट्स वाली नीले टीशर्ट की मांग की जगह मेहमान टीम चेन्नई सुपर किंग्स वाली टीशर्ट की मांग अधिक रही। धौनी के नाम वाली पीले रंग की टीशर्ट की मांग सबसे अधिक रही। युवा ही नहीं परिवार के साथ आने वाले क्रिकेट प्रेमी चेन्नई सुपर किंग्स की पीली टीशर्ट खरीदते दिखाई दिए। इन टीशर्ट की कीमत 180 रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक रही। इसके अलावा पीली कैप और हैट की मांग रही। आलम यह था कि मैच शुरू होने से पूर्व धौनी के नाम वाली टीशर्ट यहां खत्म हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।