Tragic Car Accident on Maglaganj Highway Two Families Returning from Purnagiri मुख्य खबर:::::::: अनियंत्रित होकर पलटी श्रद्धालुओं की कार, दो महिलाओं की मौत, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTragic Car Accident on Maglaganj Highway Two Families Returning from Purnagiri

मुख्य खबर:::::::: अनियंत्रित होकर पलटी श्रद्धालुओं की कार, दो महिलाओं की मौत

Pilibhit News - शाहजहांपुर, हरदोई और उत्तराखंड के ध्यानार्थ....मुख्य खबर:::::::: अनियंत्रित होकर पलटी श्रद्धालुओं की कार, दो महिलाओं की मौत मुख्य खबर:::::::: अनियंत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 14 April 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
मुख्य खबर:::::::: अनियंत्रित होकर पलटी श्रद्धालुओं की कार, दो महिलाओं की मौत

पूर्णागिरि से वापस लौट रहे थे दो परिवार, घायलों को बंडा में कराया भर्ती मैगलगंज हाईवे पर पूरनपुर क्षेत्र के गांव गुलड़िया भूपसिंह के पास हुआ हादसा

शाहजहांपुर के पुवांया में गांव पुरैना की उषा देवी की मौके पर मौत हुई थी

हरदाई के माधोगंज की सुमन को लखनऊ ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।

पूरनपुर, संवाददाता। सोमवार को पूर्णागिरी से दर्शन कर वापस घर जा रहे श्रद्धालुओं की कार पुलिया से जा टकराई। टक्कर के बाद कार पास के ही तालाब में जाकर पलट गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। चीख पुकार पर ग्रामीणों ने सभी को बमुश्किल बाहर निकाला। इसमें चालक की मां की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक अन्य महिला की भी लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई।

शाहजहांपुर के थाना पुवायां के गांव पुरैना निवासी 28 वर्षीय अमित वर्मा अपनी कार से अपनी 50 वर्षीय अपनी मां ऊषा देवी, 26 वर्षीय पत्नी नीतू, पांच वर्षीय पुत्री अनामिका और अपनी मौसी जनपद हरदोई के थाना माधोगंज के गांव सैलापुर निवासी 49 वर्षीय सुमन और उनके पुत्र 29 वर्षीय राजन के साथ पूर्णागिरी धाम से दर्शन कर वापसी कर रहे थे। घुंघचिहाई थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया भूपसिंह में कन्या जूनियर हाईस्कूल के पास कार चालक अमित को नींद आ गई और उनकी कार पुलिया से टकरा गई। टक्कर के बाद कार पास के तालाब में जाकर पलट गई और उसमें आग लग गई। चीख पुकार पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पहले आग को बुझाया और फिर कार से सभी को बमुश्किल बाहर निकाला। ऊषा देवी की मौत हो गई। शेष घायलों को एंबुलेंस से बंडा सीएचसी भेजा गया। बंडा सीएचसी से राजन और उनकी मां सुमन को लखनऊ ले जाया गया है। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में राजन की मां सुमन की भी मौत हो गई। जबकि परिजनों ने अमित, उनकी पत्नी नीतू और पुत्री अनामिका को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।