दलितों समाज के प्रभावशाली लोगों से संपर्क साधेंगे भाजपा नेता
Moradabad News - 14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक कार्यक्रमों का आयोजन, संपर्क अभियान और गोष्ठी होंगी

भाजपा नेता दलितों के बीच सरकार का संदेश लेकर जाएंगे। समाज के प्रभावशाली लोगों से मिलेंगे। बाबा साहेब के सम्मान में सरकार ने क्या उल्लेखनीय कार्य किए। लखनऊ में आयोजित बैठक में आंबेडकर जयंती से 25 अप्रैल तक होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने दी। 22 अप्रैल को दलित समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ एक बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी है। जिस रणनीति के तहत भाजपा ने इस बीच अपने कार्य शुरू किए हैं उससे इतना तो तय है कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा बसपा के परंपरागत मतों पर पूरा जोर लगा रही है। लखनऊ बैठक में भी डा. आंबेडकर जयंती की तैयारी के साथ आगामी कार्यक्रम जो तय हुए उसमें इसी पर फोकस किया गया कि दलित समाज के उन लोगों तक पहुंचें जो समाज में अहम स्थान रखते हों। समाज के शिक्षक, अधिवक्ता अथवा सरकारी पदों पर आसीन प्रभावशाली लोगों को जोड़ें उन तक अपनी बात पहुंचाएं। साथ ही आगामी 22 अप्रैल को एक बड़ी गोष्ठी सभी जिलों में होगी जिसमें प्रति गोष्ठी एक हजार लोगों की भीड़ जुटेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल और महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला ने इस आयोजन की जिम्मेदारी तय कर दी है। महानगर में गोष्ठी के लिए स्थान तय होना शेष है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।