Allahabad University PG Admissions Committee Formed for Entrance Exams इसी माह होंगे पीजी में दाखिले को आवेदन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAllahabad University PG Admissions Committee Formed for Entrance Exams

इसी माह होंगे पीजी में दाखिले को आवेदन

Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक (पीजी) में दाखिले की प्रक्रिया तेज हो गई है। एक नौ सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया है, जो स्नातक, परास्नातक और शोध स्तर के प्रवेश से जुड़ी कार्ययोजना को अंतिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 14 April 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
इसी माह होंगे पीजी में दाखिले को आवेदन

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संबद्ध कॉलेजों में परास्नातक (पीजी) में दाखिले की कवायद तेज हो गई है। परीक्षा कराने के लिए एजेंसी से आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीद है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह से दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। इविवि में दाखिले के लिए नौ सदस्यीय कोर कमेटी का गठन कर दिया गया है।

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। पीजी के दाखिला प्रक्रिया के लिए जीव विज्ञान के डॉ. कपिंदर, कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के लिए विधि विभाग के डॉ. हरिबंश सिंह और संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) के लिए वाणिज्य विभाग के डॉ. हरिओम गुप्ता को डिप्टी डायरेक्ट नियुक्त किया गया है। कोर कमेटी में प्रो. केएन उत्तम, डॉ. विष्णु प्रभाकर, डॉ. प्रकाश कुमार सिंह, डॉ. रविंद्र प्रताप सिंह, डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. निलेश आनंद श्रीवास्तव सदस्य बने हैं। यह कोर कमेटी स्नातक, परास्नातक और शोध स्तर के प्रवेश से जुड़ी कार्ययोजना को अंतिम रूप देगी।

विदित हो कि स्नातक स्तर पर विश्वविद्यालय के 16 पाठ्यक्रमों में लगभग 18,000 सीटों पर प्रवेश होगा, जबकि परास्नातक के 50 से अधिक पाठ्यक्रमों में लगभग 8,000 सीटें उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, पीएचडी स्तर पर करीब 40 विषयों में सीटों की संख्या एकत्र करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। विश्वविद्यालय परास्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा। इसके लिए पाठ्यक्रम और प्रवेश प्रक्रिया तैयार होगी। स्नातक में सीयूईटी के जरिए प्रवेश हो रहे हैं पर यह समिति स्नातक प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण के साथ काउंसिलिंग की जिम्मेदारी निभाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।