नायब सूबेदार ने फांसी लगाकर दी जान
Prayagraj News - नैनी कोतवाली के बसंत का पूरा, चाका में 42 वर्षीय नायब सूबेदार मनीष कुमार शर्मा ने सोमवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि बीमारी के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। कोई सुसाइड नोट...
नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली के बसंत का पूरा, चाका में सोमवार सुबह सेना के नायब सूबेदार ने फांसी लगाकर जान दे दी।
बसंत का पूरा, चाका निवासी 42 वर्षीय मनीष कुमार शर्मा सीओडी छिवकी में नायब सूबेदार के पोस्ट पर तैनात थे। चौकी इंचार्ज गंगोत्री नगर चंद्रिका प्रसाद के अनुसार सोमवार सुबह पांच से छह बजे के बीच वह अपने कमरे में नायलान की रस्सी से फांसी लगा लिए। घरवालों ने देखा तो उन्हें नीचे उतारा, लेकिन तब तक में उनकी मौत हो चुकी थी। घरवालों ने खुदकुशी की वजह बीमारी बताई है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पीएम रिपोर्ट के बाद जांच की जाएगी, जो तथ्य निकलकर आएंगे, उसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।