Young Woman Commits Suicide in Hotel Room near Medanta Hospital ओरमांझी के हुटुप में एक लॉज में युवती ने लगाई फांसी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsYoung Woman Commits Suicide in Hotel Room near Medanta Hospital

ओरमांझी के हुटुप में एक लॉज में युवती ने लगाई फांसी

ओरमांझी के हुटुप गांव में मेदांता अस्पताल के कॉल सेंटर में काम करनेवाली एक युवती ने कुमार लॉज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 14 April 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
ओरमांझी के हुटुप में एक लॉज में युवती ने लगाई फांसी

ओरमांझी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हुटुप गांव स्थित कुमार नामक लॉज में मेदांता अस्पताल के कॉल सेंटर में काम करनेवाली एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी मिलने पर टीओपी प्रभारी सतीश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा। वहीं आत्महत्या के मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस और लॉज के केयरटेकर पिंटू सिंह के अनुसार, मेदांता अस्पताल में काम करनेवाला साजेब हनीप लॉज में कमरा नंबर पांच लेकर जनवरी महीने से रह रहा है। उसी रूम में युवती कभी-कभी दिन में लड़के के लिए टिपिन लेकर आती थी। लॉज में लड़की के आने पर केयर टेकर ने उसकी आईडी मांगकर रख ली थी। सोमवार को सुबह आठ बजे युवती लॉज में आई थी उस समय साजेब अपने कमरे में था। साजेब 10.30 बजे अपने रूम से निकलकर मेदांता अस्पताल ड्यूटी के लिए चला गया। वहीं दिन के तीन बजे साजेब अपने एक मित्र के साथ आकर दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई, परंतु रूम से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद साजेब ने लॉज के केयर टेकर पिंटू सिंह को बुलाकर कहा कि रूम अंदर से बंद है। उसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो युवती लाल रंग के दुपट्टे से गला बांधकर पंखे से लटकी थी, उसे तत्काल मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तीन माह पहले भी पनाह नामक लॉज में युवक ने फांसी लगाई थी

मेदांता अस्पताल के पास हुटुप और इरबा गांव में कई लॉज हैं, जहां मरीजों के इलाज करानेवाले लोग और मेदांता अस्पताल में काम करने वाले लोग रहते हैं। तीन माह पहले भी सिल्ली का एक युवक पनाह नामक लॉज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

हुटुप टीओपी इंचार्ज सतीश कुमार का कहना

मेदांता अस्पताल के कॉल सेंटर में काम करनेवाली युवती द्वारा कुमार नामक लॉज में फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले की जांच चल रही है। लॉज में युवती मेदांता अस्पताल में काम करनेवाले एक लड़के के रूम में फांसी लगाई है। लॉज के केयरटेकर और लड़के से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।