बाइक सवार को बचाने में पलटी पिकअप, एक की मौत
Bahraich News - सोमवार सुबह नानपारा लखीमपुर हाईवे पर गिरगिट्टी गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप पलट गई। बाइक सवार को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से एक की रास्ते...

बहराइच संवाददाता। नानपारा लखीमपुर हाईवे के गिरगिट्टी गांव के पास सोमवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप के सामने अचानक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के प्रयास में अनियंत्रित पिकप खड्ड में पलट गई। जिसके चलते चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। एक घायल की रास्ते में मौत हो गई। तीन घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। मोतीपुर थाने के रामसहायपुरवा निवासी राधेश्याम(32) पुत्र मुन्ना लाल, मोतीपुर वार्ड नम्बर 4 निवासी श्याम सुन्दर(50) पुत्र राम नरायन, वार्ड नम्बर 8 निवासी वर्षीय संजीव कुमार(50) पुत्र राम सेवक, गोपिया निवासी वर्षीय राकेश(5) पुत्र रामनरेश कैटरिंग का काम करते हैं। उन्हें सोमवार शाम लखीमपुर के सिसैया में मांगलिक कार्यक्रम में भोजन बनाना था। वह सोमवार सुबह लगभग दस बजे एक डग्गामार पिकअप पर सिसैया जाने को सवार हुए। पिकअप पर कुल 12 यात्री सवार थे। नानपारा लखीमपुर हाईवे के गिरगिट्टी गांव के पास जैसे ही पिकप पहुंची। अचानक बाइक सवार सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में अनियंत्रित पिकअप खड्ड में पलट गई। जिसके चलते यह चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बावजूद देर से पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से मोतीपुर सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर बनी हुई देख उन्हे प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने परीक्षण कर संजीव को मृत घोषित कर दिया। घायलों का मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।