जमीन विवाद में तमंचा लेकर दौड़ाया, वीडियो वायरल
Prayagraj News - पूरे सूरदास में एक युवक को उसकी जमीन देखने के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर ने तमंचा लेकर दौड़ा लिया। युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और घटना का वीडियो भी सौंपा। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और...

थाना क्षेत्र के पूरे सूरदास में अपनी जमीन को देखने गए युवक को एक हिस्ट्रीशीटर ने तमंचा लेकर दौड़ा लिया। मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की गई है। घटना की वीडियो भी सौंपा है। वीडियो वायरल हो गया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। नई झूंसी तुरकाना बस्ती निवासी मेराजुद्दीन ने तहरीर में बताया कि पूरे सूरदास में उनकी जमीन है। सोमवार को वह अपने कुछ साथियों के साथ जमीन को देखने गए थे। वहां अपने साथियों के साथ मौजूद एक हिस्ट्रीशीटर ने मेराजुद्दीन को देखते ही गाली दी। विरोध पर तमंचा लेकर दौड़ा लिया। लोगों ने बीच बचाव किया। तब जाकर पीड़ित की जान बच पाई। पीड़ित ने पुलिस को तमंचे के साथ दिख रहे हिस्ट्रीशीटर की वीडियो भी सौपा है। पुलिस ने दोनों पक्ष से एक-एक लोग को हिरासत में लिया है। तमंचे के साथ वीडियो में दिख रहे युवक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।