डॉ.आंबेडकर के संविधान से देश बढ़ रहा आगे: सीग्रीवाल
बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर का संविधान देश की प्रगति में महत्वपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी दी कि कुछ लोग केंद्र सरकार पर संविधान बदलने का झूठा आरोप लगा रहे हैं, जो...

जलालपुर, एक प्रतिनिधि। बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने सोमवार को कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के संविधान से आज देश आगे बढ़ रहा है। कुछ लोग हाथों में संविधान लेकर यह दुष्प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि केंद्र सरकार संविधान को बदल रही है। यह संविधान की अवमानना है। संविधान बदला नहीं जा सकता है। जनता के हित में उसमें कुछ आवश्यक सुधार किए जाते हैं। इससे पहले उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। मौके पर भाजपा राज्य परिषद के सदस्य हेमनारायण सिंह, जिला उपाध्यक्ष गुड्डू चौधरी व रमाशंकर मिश्र शांडिल्य, मांझी विधानसभा के युवा नेता अमरजीत कुमार सिंह, मंकेश्वर सिंह, मंडल अध्यक्ष कुश पांडेय, पूर्व अध्यक्ष ढनमन सिंह, मो.मुस्तफा हुसैन, नीतीश पांडेय, दीपू चतुर्वेदी, हरेंद्र मिश्र व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।