गुरुआ के सरकारी स्कूलों में नामांकन के लिए निकाली गई प्रभात फेरी
प्रखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में बच्चों के नामांकन के लिए प्रभात फेरी निकाली गई। शिक्षकों ने अभिवावकों से बच्चों का नामांकन कराने की अपील की। शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे नामांकन अभियान का...

प्रखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में बच्चों का नामांकन के लिए प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें कई स्कूल के शिक्षक और बच्चे शामिल हुए। गांव में प्रभात फेरी के क्रम में स्कूल के शिक्षको ने अभिवावकों से अपने बच्चो का नामांकन स्कूल में कराने की अपील की। ज्ञात हो कि इन दिनों सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग ने नामांकन अभियान चला रखी है। ताकि छह वर्ष से लेकर या इससे ऊपर वाले बच्चे शिक्षा से वंचित नहीं रह पाए। बीआरसी गुरुआ के लेखापाल निरंजन कुमार ने बताया कि स्कूलों में नामांकन अभियान चलाने का उद्देश्य है कि कोई भी छह वर्ष का उम्र के बच्चे शिक्षा से वंचित नहीं रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।