आयुष्मान कार्ड होने पर भी इलाज को मांगे एक लाख
Lucknow News - मोहनलालगंज के एक युवक, मनोज कुमार, जो छत से गिरने के बाद घायल हो गए थे, को पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती नहीं किया गया। परिवार का आरोप है कि आयुष्मान कार्ड होते हुए भी डॉक्टरों ने इलाज के...

- मोहनलालगंज सीएचसी से भेजे गए मरीज को पीजीआई एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती नहीं किया गया - परिवारीजन ने आरोप लगाया कि आयुष्मान कार्ड होने पर भी इलाज नहीं किया गया
मोहनलालगंज, संवाददाता।
हादसे में जख्मी मोहनलालगंज के मजदूर युवक को पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर (एटीसी) में इलाज नहीं दिया गया है। परिवारीजनों का आरोप है कि आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी मरीज को भर्ती नहीं किया और इलाज के लिए एक लाख रुपए का इंतजाम करने को कहा गया। परिवारीजन एटीसी के डॉक्टरों से गुहार लगाते रहे, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा। मरीज को वापस लौटा दिया। रुपए के अभाव में परिवारीजन अपने मरीज को लेकर घर चले गए।
मोहनलालगंज के गौरा कॉलोनी निवासी मनोज कुमार (32) सोमवार को रात करीब 10 बजे अपने घर की छत से नीचे गिर गया है। कमर और अन्य जगह चोट आई है। परिवारीजन पहले मरीज को लेकर निजी अस्पताल में पहुंचे तो वहां उन लोगों से एमआरआई जांच करवाने के लिए निजी सेंटर भेज दिया। किसी तरह से परिवारीजनों ने रुपए जुटाकर एमआरआई करवाया। फिर उसे किसी बड़े अस्पताल जाने को बोल दिया। इस पर परिवारीजन पहले सीएचसी मोहनलालगंज गए। सीएचसी मोहनलालगंज से मरीज को एंबुलेंस से पीजीआई के एटीसी भेज दिया गया।
भाई दिनेश कुमार ने बताया कि उन्होंने एटीसी के एक डॉक्टर को रिपोर्ट दिखाई। इस पर वह एंबुलेंस तक आए और मरीज को देखा। फिर इलाज शुरू करने के लिए कम से कम एक लाख रुपए जमा करने की बात कही। परिवारीजनों ने डॉक्टर को आयुष्मान कार्ड दिखाया। साथ ही रुपए न होने की बात कही। दिनेश का आरोप है कि मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया गया। उन लोगों का नाम, नंबर रजिस्टर में दर्ज करके वापस कर दिया गया। कहा गया कि एक लाख रुपए की व्यवस्था करके ट्रॉमा सेंटर आ जाना। आयुष्मान कार्ड से पूरा इलाज नहीं हो सकेगा। आर्थिक तंगी के चलते परिवारीजन मनोज को बिना इलाज के ही लेकर घर लौट आए। वह घर में दर्द से परेशान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।