Police Clash with Drunken Mob During Fight in Fafamau Village पुलिस टीम के साथ की बदसलूकी, दो गिरफ्तार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPolice Clash with Drunken Mob During Fight in Fafamau Village

पुलिस टीम के साथ की बदसलूकी, दो गिरफ्तार

Prayagraj News - फाफामऊ गांव में बुधवार रात दो पक्षों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। विवाद के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन नशे में धुत गुड्डी देवी के पक्ष के लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 17 April 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस टीम के साथ की बदसलूकी, दो गिरफ्तार

फाफामऊ। पुराने फाफामऊ गांव में बुधवार रात दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ नशे में धुत एक पक्ष के लोगों ने बदसलूकी की। जानकारी के मुताबिक पुराने फाफामऊ गांव के कुलदीप कुमार और गुड्डी देवी से पैसे के लेनदेन को लेकर बुधवार रात विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की सूचना पर फाफामऊ थाने के एक दारोगा और दो सिपाही मौके पर पहुंचे तो गुड्डी देवी के पक्ष के लोग नशे में पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस कर्मियों से अभद्रता करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। पुलिसकर्मियों ने खुद को घिरता देख थाने से और फोर्स बुला ली तब जाकर हमला करने वाले पीछे हट गए। पुलिस ने कुलदीप की तहरीर पर करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।