तीन दिवसीय कैंप में 138 लाभार्थियों ने लिया पासपोर्ट सेवा का लाभ
खटीमा तहसील परिसर में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून के सहयोग से तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन 15 अप

खटीमा, संवाददाता। खटीमा तहसील परिसर में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून के सहयोग से तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप लगाया गया। वहीं तीन दिवसीय शिविर में 138 लाभार्थियों ने पासपोर्ट सेवा का लाभ लिया। 15 अप्रैल से आयोजित तीन दिवसीय कैंप में पासपोर्ट बनवाने तथा नवीनीकरण कराने की सुविधा आसानी से उपलब्ध हुई। वहीं आवेदकों के समय और धन की भी काफी बचत हुई है। इस दौरान आवश्यक दस्तावेजों की जांच बायोमेट्रिक और फोटो प्रक्रिया वैन में ही पूरी की गई। इससे पहले पासपोर्ट सेवा के लिए देहरादून या अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता था। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन के शुरू होने से आवेदकों को काफी सुविधा हुई है और क्षेत्र के लोगों को यह सेवा आसानी से सुलभ हुआ है। साथ ही यह पहल डिजिटल इंडिया और नागरिक सुलभ सेवाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी माना जा रहा है। तहसील परिसर में आयोजित शिविर में प्रथम दिवस पर 45 द्वितीय, दिवस पर 49 तथा अंतिम तृतीय दिवस पर 44 लाभार्थियों ने शिविर का लाभ लिया। पासपोर्ट सेवा टीम में आरपीओ विजय पांडे, अभिषेक, मनीष अधिकारी तथा नीरज रतूड़ी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।