मैट्रिक व इंटर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे सम्मानित
खोदावंदपुर में, पूर्व मुखिया टिंकू राय ने 2025 की इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह सफलता शिक्षकों के मार्गदर्शन और छात्रों की...

खोदावंदपुर ,निज संवाददाता। वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय ने गुरुवार को कॉपी व कलम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व मुखिया ने कहा कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बच्चों का शानदार प्रदर्शन शिक्षकों का सही मार्गदर्शन एवं छात्र छात्राओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने इंटर में अव्वल आई बाड़ा गांव की चांदनी खातून, अंजली कुमारी, राज नंदनी कुमारी, पूजा कुमारी तथा मैट्रिक में बेहतर अंक लाने वाले बाड़ा गांव के छात्र राज कुमार शर्मा, मुस्कान कुमारी, प्रियंका कुमारी, अमन कुमार, प्रीति कुमारी, मुन्नी कुमारी को भी कलम डायरी देकर हौशला आफजाई किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।