बाबा साहेब के विचारों को जमीन पर उतार रही भाजपा सरकारः सुनील शर्मा
ट्रांस हिंडन में भाजपा सरकार ने बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई। मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचा रही है। विभिन्न आयोजनों में लोगों ने आंबेडकर के...

ट्रांस हिंडन। भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबासाहेब के सपनों को साकार कर रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने का संकल्प, गरीब को आवास, शुद्ध जल, मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और डिजिटल सशक्तिकरण जैसे कदम उसी विचारधारा का हिस्सा हैं। कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने वसुंधरा स्थित बुद्ध वाटिका में नवनिर्मित मुख्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण करते हुए यह बात कही। कैबिनेट मंत्री ने डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के लोकतंत्र की आत्मा को नमन करने का दिन है। डॉ. आंबेडकर ने संविधान के माध्यम से भारत को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की दिशा में स्थापित किया। उनके इन्हीं विचारों को भाजपा जमीन पर उतार रही है। भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, आईसी रवि, महेश चंद गौतम, आरएस सुमन, ओमप्रकाश, महिपाल व धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
टीला मोड़ स्थित भारत सिटी सोसायटी में लोगों ने इकट्ठा होकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगों ने डॉ. आंबेडकर के जीवन-संघर्ष और सामाजिक न्याय के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला और सभी ने उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। प्रमोद कुमार, डॉ. योगेश शिरोले, बृजेश यादव, मनोज कुमार सैनी आदि उपस्थित रहे।
वार्ड 83 की पार्षद कविता प्रवीण भाटी ने अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाते हुए आंबेडकर जयंती मनाई। अमित चौहान, अशोक गुप्ता, नरेंद्र चौधरी, मुकेश शर्मा, डॉ. अनिल शर्मा, सभी सफाई नायक और अन्य लोग उपस्थित रहे। वार्ड 40 के पार्षद हिमांशु चौधरी ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वसुंधरा सेक्टर सात में महावीर चौक पर भंडारा लगाकर लोगों को प्रसाद दिया गया। वीरपाल मलिक, बहादुर सिंह जाटव, दलजीत, शांति राम सिंह आदि मौजूद रहे। इंदिरापुरम नीति खंड-तीन में भी निवासियों ने एकत्रित होकर आंबेडकर जयंती अत्यंत उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई। नीति खंड-तीन आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष परविंदर यादव ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। वहीं, हरीश मुंगई ने बताया कि बाबा साहब केवल एक महान सामाजिक और आर्थिक विद्वान नहीं थे, बल्कि वे नौ भाषाओं के ज्ञाता और 32 डिग्रियों से विभूषित थे। जेसी आदर्श, बाबूराम, महाराज सिंह, गेंदालाल, पुष्पलता, रजनी बिमसारी आदि उपस्थित रहे।
लोनी में जगह-जगह हुए आयोजन
भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को शहर में अलग अलग स्थानों पर समारोह का आयोजन किया गया। विकास नगर कालोनी स्थित अंबेडकर पार्क में विधायक ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर विधायक नंद किशोर गुर्जर ने लोगों से कहा कि बाबा साहेब ने हमें संविधान दिया, जिसकी बदौलत में हमें अधिकार मिले। लोनी नगर पालिका परिषद में चैयरमेन रंजीता धामा, अधिशासी अधिकारी केके मिश्रा, तहसीलदार जय प्रकाश समेत तहसील व नगर पालिका के कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इंद्रापुरी कालोनी स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। टीला मोड़ स्थित अंबेडकर पुरम कालोनी में भाजपा जिलाध्यक्ष चैनपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।