बहन के घर शादी में गये अधेड़ को ट्रक ने कुचला, मौत
सहनी के घर जुटीं भीड़ मकेर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बाढीचक गांव के अधेड़ धनेसर सहनी की मौत सड़क दुघर्टना में रविवार की देर रात हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, धनेसर सहनी अपनी भांजी...

मकेर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बाढीचक गांव के अधेड़ धनेसर सहनी की मौत सड़क दुघर्टना में रविवार की देर रात हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, धनेसर सहनी अपनी भांजी की शादी में रविवार को परसा थाना क्षेत्र के बलिगांव गये थे। अपनी बहन के घर जाने के बाद वे बांध पर टहल रहे थे कि उसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। सड़क पर बुरी तरह जख्मी होकर गिर गये। सूचना पर बहन के घर वाले आये और लेकर परसा सीएचसी में इलाज के लिए ले गये। वहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।पटना ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। धनेसर सहनी की मौत की खबर जैसे हीं गांव बाढीचक में पहुंची कि गांव में कोहराम मच गया। मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण धनेसर सहनी मिलनसार व्यक्ति थे जो मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। उन्हें चार लड़की और एक लड़का है। चारों लड़कियों की शादी हो चुकी है। एक पन्द्रह वर्ष का लड़का गुड्डू है जो घटना के बाद शोक में डूबा है। वहीं पत्नी सुनीता देवी घटना के बाद बार-बार बेहोश हो जा रही थी। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया । परिजन दाह संस्कार की प्रक्रिया में लगे थे। ट्रक को परसा पुलिस ने जब्त कर लिया है। नीलगाय से टकरा ऑटो पलटी, पांच लोग घायल मशरक, एक संवाददाता।मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पेट्रोल पंप के समीप मुख्य मार्ग पर एक नीलगाय अचानक ऑटो पर कूद गई जिससे अनियंत्रित हो यात्रियों से लदा ऑटो पलट गया। उस पर सवार चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी जख्मियों को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सक डॉ संजय कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को छपरा रेफर कर दिया गया। घायलों में वैशाली जिला के भागवतपुर गांव निवासी सीताराम सिंह का 35 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार व गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजकुमार प्रसाद शामिल हैं। तीन घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।