Accident Farrukhabad Neighbor wall collapsed while filling foundation two masons died after being buried under rubble फर्रुखाबाद में हादसा: नींव भरते समय पड़ोसी की ढही दीवार, मलबे में दबकर दो राजमिस्त्रियों की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Accident Farrukhabad Neighbor wall collapsed while filling foundation two masons died after being buried under rubble

फर्रुखाबाद में हादसा: नींव भरते समय पड़ोसी की ढही दीवार, मलबे में दबकर दो राजमिस्त्रियों की मौत

  • फर्रुखाबाद में सोमवार को भीषण हादसा हो गया। क्रिश्चियन इंटर कॉलेज मैदान के पीछे अल्लाहनगर बढ़पुर मोहल्ले में नींव भरते समय पड़ोसी पूर्व सैनिक के प्लाट की दीवार गिर गई।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाताMon, 14 April 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
फर्रुखाबाद में हादसा: नींव भरते समय पड़ोसी की ढही दीवार, मलबे में दबकर दो राजमिस्त्रियों की मौत

फर्रुखाबाद में सोमवार को भीषण हादसा हो गया। क्रिश्चियन इंटर कॉलेज मैदान के पीछे अल्लाहनगर बढ़पुर मोहल्ले में नींव भरते समय पड़ोसी पूर्व सैनिक के प्लाट की दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में दबने से दो राजमिस्त्रियों की मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले जा सके। मलबे में अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका में ढाई घंटे तक रेस्क्यू भी चला। अंडियाना मोहल्ला निवासी शिक्षक राघव दुबे ने पत्नी गौरी के नाम सितंबर में क्रिश्चियन इंटर कॉलेज मैदान के पीछे प्लाट खरीदा था। रविवार को नींव की खुदाई कराई गई। इनके पास में ही पूर्व सैनिक अंबरीश तिवारी का प्लाट है जिसकी बाउंड्री आठ फिट से अधिक ऊंची और 30 फिट से अधिक लंबी थी।

शिक्षक के प्लाट में नींव भरने के लिए सुबह से ही दो राजमिस्त्री और चार मजदूर लगे थे। दोपहर के समय राजमिस्त्री 50 वर्षीय रंजीत निवासी बढ़पुर बालिस्टर वाली गली और अंडियाना लालबाग निवासी 50 वर्षीय राजमिस्त्री इशरत मंसूरी नींव भरने का काम कर रहे थे। दोपहर 2:15 बजे अचानक अंबरीश तिवारी के प्लाट की दीवार गिर पड़ी। मजदूर तो जान बचाकर भागे लेकिन दोनों राजमिस्त्री दब गए।

तीन बजे के करीब पुलिस ने जेसीबी को बुलाकर राजमिस्त्रियों को निकालने का प्रयास शुरू किया। सबसे पहले बड़ी मुश्किल से 3:31 बजे इशरत मंसूरी का शव निकला और इसके बाद 3:45 बजे रंजीत का शव बाहर निकाला गया। लोहिया अस्पताल में डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के अलावा पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्लाटिंग के कागज तलब किए गए हैं।