Bihar s Development Celebrated as JDU Welcomes New Members in Akhtyarpur and Haripur Barheta सरायरंजन के अख्तेयारपुर व हरपुर बरहेता में लोगों ने ली जदयू सदस्यता, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsBihar s Development Celebrated as JDU Welcomes New Members in Akhtyarpur and Haripur Barheta

सरायरंजन के अख्तेयारपुर व हरपुर बरहेता में लोगों ने ली जदयू सदस्यता

सरायरंजन के अख्तेयारपुर और हरपुर बरहेता पंचायत में सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास की सराहना की। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 14 April 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
सरायरंजन के अख्तेयारपुर व हरपुर बरहेता में लोगों ने ली जदयू सदस्यता

सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के अख्तेयारपुर एवं हरपुर बरहेता पंचायत में सोमवार को सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अख्तेयारपुर में प्रखंड प्रमुख वीणा देवी एवं हरिपुर बरहेता में पूर्व मुखिया ताराकांत राय के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा की सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का बेहतर विकास हुआ है। इस दौरान चार दर्जन से अधिक महिला एवं युवाओं को जदयू की सदस्यता दिलाई। सदस्यता लेने वालों को माला और अंग वस्त्र पहनाकर सदस्यता दिलाते हुए सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता प्रमुख वीणा कुमारी ने किया। संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद ने किया। समारोह को नीरज कुमार झा, उपप्रमुख संजीव ठाकुर, विशाल कुमार, राजीव कुमार दास, सद्दाम हुसैन, ताराकांत राय, अजीत कुमार झा, मो. साकिर रजा, हरेराम सहनी, जितेन्द्र कुमार राम,विजय कुमार, लाल बाबू महतो, दिनेश कुमार झा, सरोज झा, राजयोगी राय, रामलाल झा, राजीव कुमार मिश्र, मो. सरवर अजय राय, कन्हैया कुमार, रामप्रवेश राय, गौतम गोस्वामी, सहादत हुसैन, मो. दानिश, संजय राय, राम विनोद चौधरी, रंजीत सहनी, विमल कुमार, राम स्वार्थ राय, महेंद्र राय, राम लौलीन राय, जवाहर लाल राय, रामकुमार राम, दिनेश महतो,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।