Traffic Jam Caused by Debris on National Highway Near Swala एनएच में स्वाला के पास रुक-रुक कर लग रहा जाम, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsTraffic Jam Caused by Debris on National Highway Near Swala

एनएच में स्वाला के पास रुक-रुक कर लग रहा जाम

- जाम लगने से यात्रियों को झेलनी पड़ रही है दिक्कतएनएच में स्वाला के पास रुक-रुक कर लग रहा जामएनएच में स्वाला के पास रुक-रुक कर लग रहा जामएनएच में स्व

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 14 April 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
एनएच में स्वाला के पास रुक-रुक कर लग रहा जाम

चम्पावत। राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला के पास रुक-रुक कर जाम लग रहा है। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्वाला पहाड़ी के ट्रीटमेंट के चलते पहाड़ी से मलबा गिराया जा रहा है। इस वजह से जाम लगने की नौबत आ रही है। स्वाला पहाड़ी की ट्रीटमेंट के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग में बार-बार जाम लग रहा है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को भी यहां दिन में 20 मिनट से आधा घंटे तक कई बार जमा लगा। जाम में फंसे यात्रियों को तेज धूप में तकलीफें झेलनी पड़ी। जाम में फंसे पिथौरागढ़ निवासी ललित मोहन व गीता देवी, सीमात तामली चंपावत के बुजुर्ग कैलाश सिंह, लोहाघाट निवासी साक्षी और दया ने बताया कि जाम लगने के दौरान बेहद तेज धूप में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताया कि आसपास दुकानें नहीं होने से उनकी मुसीबतों में इजाफा हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां दिन में कई बार जाम लग रहा है। इधर एनएच खंड के सहायक अभियंता नवीन टम्टा ने बताया कि पहाड़ी के ट्रीटमेंट के लिए ऊपर से मलबा गिराया जा रहा है। जिसे साफ करने के लिए वाहनों की आवाजाही बंद की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।