Farmers Forced to Sell Wheat to Middlemen Amidst Poor Harvest and Low Government Rates किसान बिचौलियों के हाथों गेहूं बेचने को है मजबूर, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFarmers Forced to Sell Wheat to Middlemen Amidst Poor Harvest and Low Government Rates

किसान बिचौलियों के हाथों गेहूं बेचने को है मजबूर

कल्याणपुर के किसान बिचौलियों के हाथों गेहूं बेचने के लिए मजबूर हैं। महंगे बीज खरीदकर की गई खेती का उत्पादन मौसम के कारण प्रभावित हुआ है। सरकार द्वारा निर्धारित गेहूं का मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 14 April 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
किसान बिचौलियों के हाथों गेहूं बेचने को है मजबूर

कल्याणपुर । क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगह के किसान बिचौलियों के हाथों गेहूं बिक्री करने को मजबूर हैं। मधुरापुर के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जितवारिया के विपिन शर्मा, लदौरा के आदित्य भूषण, बासुदेवपुर के गुड्डू कुशवाहा एवं बरहेता गांव के शशिधर देव आदि किसान ने बताया कि बड़ी मेहनत कर महंगी गेहूं का बीज खरीद कर खेती किया था। परंतु मौसम के विपरीत प्रभाव के कारण गेहूं का फसल का उत्पादन प्रभावित हुआ तो वही भूसा भी कम हुआ। किसान ने काफी उम्मीद से गेहूं की खेती किया था की फसल अच्छा होगा परंतु किसान के सारे अरमान अधूरे रह गए। वैसे बताया कि गेहूं का सरकारी दर कम रहने के कारण किसान बिचौलियों के हाथों गेहूं की बिक्री कर रहे ह। बिचौलियों के द्वारा 27 सो रुपए से लेकर 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल गेहूं किसान से खरीद रहे है। किसान भी अपनी जरूरत के अनुसार बिचौलियों के हाथों गेहूं की बिक्री कर रहे है। वही प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 15 मई तक सरकारी स्तर से पैक्स के माध्यम से गेहूं की खरीद होगी। किसान ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन कर ले। गेहूं का सरकारी दर 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।